जीएसटी के साल पूरे होने पर सरकार ने करदाताओं को बड़ी राहत दी है। जीएसटी विभाग की ओर से जारी एक परिपत्र के अनुसार सरकार ने जिन लोगों ने लॉकडाउन के बाद फरवरी से जून महीने तक जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल देर से किया अथवा नही किया उनसे पैनल्टी की महत्तम राशि घटाकर 500 रूपए तक कर दी है। अब तक यह राशि तीन महीनों की कुल मिलाकर 9800 रूपए के करीब पहुंच रही थी। जो कि पांच सौ हो गई है।
यह राशि 30 सितंबर तक ही होगी। उसके बाद वास्तविक ड्यू डेट से लेट फीस की गिनती की जाएगी। यदि किसी महीने में नील रिटर्न फाइल किया है तो पैनल्टी नहीं भरनी होगी।
सीए राजेश भाउवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की लॉकडाउन के दौरान व्यापार उद्योग बद रहने के कारण लोग अपनी दुकान, ऑफिस और प्रतिष्ठान तक नहीं पहुंचे। ऐस मे रिटर्न फाइल नहीं कर सके थे।
ऐसे में लेट रिटर्न फाइल करने पर पैनल्टी माफ करने से व्यापारियों को राहत मिलेगी। नए नोटिफकेशन के अनुसार जिन लोगो ने जुलाई-17 से जनवरी 2020 तक जीएसटीआर-3बी बाकी हैं उनके लिए भी लेट फीस माफ कर दी गई है। भाउवाला ने यह भी बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने पैनल्टी चुका दी है उन्हें रिफंड की व्यवस्था चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सरकार के इस फैसले के कारण व्यापारियों को बड़ी राहत होगी। सूरत की बात करें तो लॉकडाउन के कारण कपडा बाजार पूरा बद रहा था। इस कारण व्यापारियों के रिटर्न नहीं फाइल हुए थे। व्यापार नहीं चलने के कारण व्यापारी पहले से परेशान थे ऐसे में लेट रिटर्न फाइल करने पर पैनल्टी के प्रावधान से व्यापारी चिंतित थे, लेकिन व्यापारियों को अब लेट फीस नहीं चुकानी होगी।
अरिहंत टैक्सटाइल मार्केट से धोखाधडी
रिंगरोड पर अरिहंत मार्केट के व्यापारी से मेट्रो टावर के दो व्यापारियों ने दो साल पहले 92610 रुपए का माल खरीदा था। बाद में पेमेन्ट दिए बिना फरार हो गए।
भटार रोड पर आशिर्वाद पैलेस में रहने वाले दिलीप कुमार जुगलकिशोर गाडोदिया की दुकान रिंगरोड पर अरिहंत टैक्सटाइल मार्केट मे दुकान नंबर 103-104 में राजश्री सिल्क मिल्स नाम की दुकान है। 2018 में मई महीने में दो व्यापारी धनंजय करशन राठोड(नेचरवेली होम्स, सारोली) तथा अंकित पवन कुमार काबरा(सुमन सागर, वेसु) उनकी दुकान पर आए।
उन्होनें एक दलाल का परिचय देते हए कहा कि हम रिसेल में कपडा खरीदकर उस पर डाइड, एम्ब्रायडरी वर्क कराकर कोलकाता, अहमदाबद और मुबंई में बेचते हैं। हमारा रिंगरोड पर किन्नरी सिनेमा के सामने मेट्रो टॉवर में यु 33-34 में तुलसीमंत्रा प्रा.लि. नाम से बड़ा काम है। हमारे साथ व्यापार करोगे को लाभ में रहोगे ऐसा लालच दिया।