सूरत
एसजीएसटी विभाग ने सूरत सहित राज्यभर में 40 से अधिक ज्वैलर्स के यहाँ क के दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज़ ज़ब्त किया है।इनकी जाँच के बाद बड़ी रक़म की टैक्स चोरी मिलने की संभावना बतायी जा रही है।
जीएसटी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस के दिन एसजीएसटी ने सूरत में 7 स्थानों सहित राज्यभर में कुल था स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी।विभाग को कई ज्वैलर्स के ऊपर शक है कि वह नक़द में ख़रीद बिक्री करते हैं और वह हिसाब अपने एकाउंट में नहीं दिखाते।इसी तरह से मेकिंग चार्ज तथा प्रतिदिन का स्टॉक की जानकारी दिखाने में भी विभाग को गड़बड़ी की संभावना लग रही थी। सूरत में घोडदोड रोड, अठवा गेट, पार्ले प्वॉइंट आदि क्षेत्रों में कई बड़े ज्वेलर पर जाँच की गई थी।तीन दिनों तक जाँच कार्रवाई जारी रहेगी जाँच में विभाग ने बीते तीन साल के दस्तावेज़ ज़ब्त किए हैं। जिसमें कि नक़द में ख़रीद बिक्री के कई हिसाब तथा अकाउंट में स्टॉक के आंकड़े कम दिखाए गए है।
फ़िलहाल जीएसटी डिपार्टमेंट ने तमाम स्थानों पर से शंकास्पद दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिया है। जिनकी जाँच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ज्वेलर्स के यहाँ छापेमारी की गई।धनतेरस के दिन जिस तरह एक साथ पूरे राज्य में छापेमारी की गई इसके चलते ज्वेलर्स में हड़कंप मच गया है।आगामी दिनों में जाँच के दौरान डिपार्टमेंट इनके नक़द में ख़रीदी करने वालों के यहाँ भी पूछताछ कर सकता है।