सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित रविवार की साप्ताहिक मीटिंग मनभरी फार्म पर बड़ी संख्या में व्यापारी आए। सभी व्यापारियों में जीएसटी के बढ़े दर से नाराज़गी दिखी।नरेंद्र साबू ने बताया व्यापार की स्थिति ऐसी है कि कपड़े पर जीएसटी 12 प्रतिशत करने से आमदनी अठन्नी और टैक्स कई गुना ज्यादा है।सूरत के 80% व्यापारी 5 करोड़ टर्नओवर कम के दायरे में आते हैं इस स्थिति में उनके अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा |
करीबन 165 व्यापारियों ने आज की मीटिंग में थे। जीएसटी के नए नोटिफिकेशन पर नरेंद्र साबू ने व्यापारियों से बात की और गत सप्ताह के दौरान जो भी कार्रवाई हुई उससे अवगत कराया गया |टेक्सटाइल से जुड़े सभी घटकों में से 19 व्यापारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो पूरे टेक्सटाइल उद्योग का प्रतिनिधित्व करेगी इस समस्या को लेकर इस संदर्भ में 1 दिसंबर बुधवार को गुजरात के वित्त मंत्री कन्नू भाई देसाई से मुलाकात की गई और उच्च अधिकारी तोरवणे और गुप्ता से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि गुजरात प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील और दर्शाना जरदोष से मिले और उनके मार्फत केंद्र में वित्त मंत्री कॉमर्स मिनिस्टर को अपनी बात बताएं।
आने वाले सप्ताह में दोनों मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पाटिल और दर्शना बेन से मिलने टीम दिल्ली जाएगी और पूरी बात उनके सामने रखी जाएगी। बात नहीं बनी तो विरोध के लिए तैयार रहना पड़ेगा।मीटिंग में करीबन 35 आवेदन आए थे जिनमें से चार समस्या का तुरंत निकाल कर दिया गया और बाकी लीगल टीम और पंच पैनल को दे दिए गए आज की मीटिंग में आत्माराम जी बजारी सुरेंद्र अग्रवाल अरविंद जैन केवल हसीजा मुकेश अग्रवाल रामकिशोर बजाज मनोज अग्रवाल प्रकाश बेरीवाल संदीप गुप्ता जीतू सुराणा गौरव भसीन अशोक बजारी दीपक भाई भरत भाई हेमंत गोयल , उपस्थित थे।