कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात नंबर दो पर!

Spread the love

सूरत
गुजरात के लोगों सोशल डिस्टैंस का पालन और मास्क का उपयोग ज़रूर करना चाहिए। क्योंकि कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है।गुजरात में अब तक ९० लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कि अहमदाबाद मे से 53 है। गुजरात में कोरोना के कारण दो हज़ार से अधिक पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके है ।मंगलवार को एक ही दिन में 239 मामले दर्ज हुए।


मंगलवार को बढ़े मामले
मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमण और कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गया । मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉज़िटिव के मामले में महाराष्ट्र पांच हजार से अधिक आंकड़ों के साथ पहले स्थान पर है ।जबकि गुजरात में भी अब 2100 के क़रीब मामले आ चुके हैं ।इसके बाद दिल्ली का स्थान तीसरे नंबर पर आता है।
गुजरात सरकार ने परिस्थितियों को समझते हुए पहले से ही क़दम उठाना शुरू कर दिया था ।इसके बावजूद कोरोना के मामले बीते दिनों में तेज़ी से बढ़ रहा है ।

कई स्थानों पर हॉटस्पॉट घोषित

अहमदाबाद में 14, सूरत में सात और वड़ोदरा राजकोट में एक-एक स्थान को हॉट स्पॉट के तार पर घोषित किया गया है ।अहमदाबाद में घाट लोडिया, दरियापुर , चाँद खेड़ा . जमालपुर, जूहुपूरा शाहीबाग,बहरामपूरा,,मणिनगर, रायपुरदरवाज़ा,हाथीजण, वस्त्राल, नारायण पूरा दाडीलिमडा, और सूरत में लंबे हनुमान रोड, उधना, सलाबतपुर, पांडेसरा, कतारगाम और लिंबायतहॉट स्पॉट के तौर पर घोषित किया गया है ।

रैपिड टेस्ट स्थगित

सूरत सहित राज्य में कई स्थानों पर पॉज़िटिव केसों की जल्दी पहचान के लिए रेपिड टेस्ट करने की तैयारी थी । लेकिन रैपिड टेस्ट के परिणामों में वैरिएशन आने के कारण फ़िलहाल उसे रोक दिया गया है।

बढ़ाया गया कर्फ़्यू

सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों में 22 तारीख़ को कर्फ्यू समाप्त हो जाना था , लेकिन परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24अप्रेल तक सुबह छह बजे तक कर्फ्यू यथावत रखा है ।सूरत में अब तक कोरोना के 343 मामले सामने आ चुके हैं ! इनमें से 12 की मौत हो चुकी है!