सूरत से सीरियल कीलर पकड़ाया! पत्नी को भी हिंदू बनकर किया गुमराह

Spread the love

मध्य गुजरात में के ज़िलों में रात के समय रेती कपची भरकर आने जाने वाले ट्रकों को रोककर ड्राइवरों के हाथ पांव बांधकर नदी में फेंकनेवाले सिरीयल कीलर को एटीएस की टीम ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है।


एटीएस के सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाँच हत्या का आरोपी असलम उर्फ़े अब्दुल करीम शेख अपनी पहचान बदलकर सूरत के वेसू क्षेत्र में रहता है। दो दिन तक पूरी जाँच पड़ताल के बाद एटीएस की टीम ने इस धर दबोचा और अहमदाबाद ले गई।

जाँच में पता चला कि असलम अपने साथियों के साथ मिलकर महिसागर, बडौदा तथा पंचमहाल ज़िले में रात को एकल- दोकल होकर गुजरने वाले ट्रेक्टर-टोली चालकों को रोककर उनके हाथ पांव बाँधकर नदी में फेंक देते और ट्रेक्टर, टोली को बहुत कम क़ीमत में बेच देते थे।

बताया जा रहा है कि अब्दुल और उसके दोस्तों ने वर्ष 2008 से2011 के दौरान कई हत्याएं की थी। इनमे ट्रक चालक और कंडक्टर भी शामिल है। इसके अलावा दहेगाम के पास एक ट्रक चालक से झगड़ा से हो गया तो उसकी हत्या कर ट्रक लूट ली।

शामणा स हाइवे पर मोड़ासा के करीब महिन्द्रा कंपनी के नए पाँच ट्रैक्टर भर कर जा रहे ट्रेलर चालक को मारकर हाथ पांव बाँधकर बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर ले जाकर हालोल-कालोल केनाल में फेंक दिया।छोटा उदेपुर् मे भी ट्र्क ड्राइवर का हाथ पांव बांधकर आणंद की केनाल में फेककर ट्रक हिम्मत नगर में बेच दिया।

इस गैंग ने पाँच हत्या कर 10 ट्रेक्टर और 12 टोली और एक बाइक लूट ली थी। असलम 11 साल से वॉन्टेड था। पुलिस के डर के मारे वह भागा भागा फिर रहा था। पहले वह अजमेर भाग गया था।वहाँ सात दिन ठहरने के बाद गोवा भाग गया।वहाँ कुछ महीनों तक नौकरी करने के बाद सूरत के हजीरा में लालभाई पटेल के नाम से नौकरी की। बाद में कई होस्पिटल में ओटी स्टाफ के तौर पर नौ साल काम किया।

हिंदू बनकर किया प्रेमविवाह

सूरत में होस्पिटल में नौकरी के दौरान उसने एक हिंदू युवती को अपनी पहचान हिंदू लालाभाई कमलेश भाई बताकर उसे प्रेम में फँसाया और शादी भी कर ली। फ़िलहाल इसके तीन बच्चे भी है लेकिन युवती को असलम की सच्चाई नहीं पता।