सूरत में कोरोना के बढ़ते केस के कारण दिन प्रतिदिन परिस्थिति खराब हो रही है बीते तीन-चार दिन से शहर से लगभग 180 के करीब मामले दर्ज हो रहे है। पिछले 6 दिनों में ही शहर में 1000 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं।
इसलिए राज्य सरकार चिंतित है। राज्य सरकार ने पहले ही राज्य के अग्र स्वास्थ्य सचिव डॉ जयंती रवि को 1 सप्ताह के लिए सूरत के दौरे पर भेजा था। इसके बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी खुद ही शनिवार को शहर में कोरोना की समीक्षा के लिए आ पहुंचे। एयरपोर्ट से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उनके साथ उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी पहुंचे।
कलेक्टर कार्यालय में उन्होंने सूरत महानगर पालिका कमिश्नर अधिकारियों और डॉक्टर्स के साथ मीटिंग कर वर्तमान परिस्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सूरत में कोरोना की जांच की व्यवस्था कोरोना के लिए उपलब्ध हॉस्पिटल और वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। राज्य प्रशासन की ओर से कोरोना में गंभीरता दिखाते हुए मनपा के रिटायर्ड अधिकारियों को भी कोरोना संबंधित कार्यवाही में लगा दिया गया है। मनपा प्रशासन बहुत ही गंभीरता से कोरोना को लेकर तैयारियां कर रहा है।
इसके बावजूद के बच्चों ने मनपा प्रशासन और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज हुई बैठक में मुख्य सचिव के कैलाशनाथन ,आरोग्य अग्र सचिव जयंती रवि भी उपस्थित रहे। इसके अलावा महानगरपालिका बंछा निधि पानी, विधायक, स्वास्थ्य कमिश्नर, सरकारी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट भी उपस्थित रहे। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री गांधीनगर के लिए रवाना होंगे।