गुजरात के चार शहरों मे लोक डाउन जैसे हालात

Spread the love
सूरत
गुजरात के 4 बड़े शहरों में २५मार्च तक लॉकडाउन जैसे हालात हो गए है ।यह फ़ैसला लागू होते हैं लोगों में गंभीरता का माहौल बन गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले पिछले 1 सप्ताह से राज्य में कोरोना के चलते माहौल लगातार संवेदनशील होता जा रहा है ।राज्य सरकार की ओर से इस पर नियंत्रण लगाने के लिए बेहद प्रयास किए जा रहे हैं ।सूरत शहर में भी प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दी गई है ।इसके अलावा शनिवार से बिन ज़रूरी दुकानें और स्थानों को बंद करा दिया गया है ।हालाकि मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधित सेवाएँ शुरू रहेंगी।इस बीच शनिवार देर शाम २५मार्च तक राज्य के चार बडे पर अहमदाबाद ,वड़ोदरा, सूरत और राजकोट को लॉक डाउन करने का फ़ैसला आया है ।राज्य सरकार ने इसे अेपेडेमिक डीसिज घोषित किया है ।बताया जा रहा है कि फ़िलहाल गुजरात में कोरोना के 13 मामले और सूरत में तेरे मामले पॉज़िटिव होने का ख़ुलासा हुआ है ।कुछ केस लेबोरेटरी में जाँच में हैं ।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार को कोरोना को लेकर बहुत गंभीर है ।राज्य सरकार ने सभी औद्योगिक संस्थाओं से 29 मार्च तक श्रमिकों पहले साथ बंद रखने की अपील की है इसके चलते आधार पर लगभग सभी औद्योगिक ने कब बंद हो चुके हैं।
रविवार को जनता कर्फ्यू में भी सूरत के लोग बड़ी संख्या में अपने घरों में रखे पालन करेंगे कोरोना के कारण डर का माहौल लोगों में छा गया है। अन्य राज्यों के श्रमिक वतन जाने की सोच रहें हैं।