रात १२ बजे से पूरे गुजरात में लॉकडाउन

Spread the love


सूरत
देश भर में और गुजरात में कोरोना के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने रात 12 बजे के बाद से पूरे गुजरात में लॉक डाउन करने का फ़ैसला किया है ।
इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा और गृह विभाग की मुख्य अधिक सचिव संगीता सिंह ने दी। सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान उन्होंने बताया कि
इस फ़ैसले का सख्ती से अमल कराया जाएगा ।पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान पुलिस का सहयोग करने की अपील की है ।आदेश का भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।यह लॉकडाउन 31 मार्च तक रहेगा इस दौरान सिर्फ़ आवश्यक सेवाएँ चालू रहेगी, जिसमें कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँशामिल हैं ।पूरे गुजरात में धारा 144 लागू कर दी गई है ।गुजरात राज्य की सरहदें सील कर दी गई है DGP ने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो अतिरिक्त सेना मंगाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि अब तक गुजरात के सूरत. अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा आदि शहरों मे ही लॉकडाउन था जो कि अब पूरे राज्य में फैल गया है। मँगलवार से निजी वाहन पर भी प्रतिबंध रहेगा।