गुजरात में कोरोना के कारण मृत्युदर सबसे ज़्यादा

Spread the love


डेस्क
कोरोना को लेकर गुजरात के लिए चिंताजनक बात सामने आ रही है। भारत के तमाम राज्यों के अपेक्षा गुजरात में कोरोना के कारण मृत्यु दर सबसे अधिक बताई जा रही है।पूरे देश में कोरोन के दर्ज हुए केस में मृत्यु दर 3 प्रतिशत के आसपास है, लेकिन गुजरात में यह 9% के पास बताया जा रहा है ।भारत भर में सभी राज्यों में कोरोना के दर्ज पॉजिटिव मामले और उसके कारण मरने वालों की संख्या अगर अनुपात में निकाली जाए तो गुजरात की सबसे ऊपर है ।


महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं ।लेकिन वहां मृत्यु का दर 5 प्रतिशत आसपास है लेकिन गुजरात में यह दर 9% तक बताई जा रही है।
गुजरात में अब तक कोरोन के कारण 11 लोगों की जान जा चुकी है।पूरे देश के आंकड़े खंगाले तो अभी तक देश में कोरोना के कारण 107 लोगों की जान जा चुकी है।
गुजरात के बाद महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना आदि राज्यों में भी मृतकों की संख्या ज्यादा है।आपको बता दें कि मृत्यु दर के मामले में जहां गुजरात में 9% बताई जा रही है वहीं मध्य प्रदेश मैं 6% ,महाराष्ट्र में 5 प्रतिशत, कर्नाटक में 3% और तेलंगाना में 4% मृत्यु दर है ।


उल्लेखनीय है कि गुजरात भारत के विकसित राज्यों में से माना जाता है ।गुजरात का विकास मॉडल भी देशभर में जाना माना जाता है ।गुजरात में कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं ।इसके बावजूद यहां 9% का मृत्यु दर चिंताजनक बात है ।

गुजरात में फिलहाल कोरना के कारण 128 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं ।इनमें अहमदाबाद सबसे ऊपर है जहां की 50 से अधिक पॉजिटिव मामले हैं। इसके बाद सूरत में पॉजिटिव दो मामले हैं। सूरत में अब तक 2 जनों की मौत हो चुकी है सूरत के झांपाबाजार और रांदेर को मास क्वॉरेंटाइन घोषित किया गया है ।इसके अलावा सूरत में 3000 से अधिक लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने की सूचना दी गई है