शहर के हज़ीरा क्षेत्र में आज शाम छह बजे के क़रीब आसमान बिल्कुल लाल हो गया। मानो ऐसा लग रहा था कि आग लग गई हो। यह दृश्य हज़ीरा आसपास के लोगों को डराने के लिए काफ़ी है।
बताया जा रहा है कि हज़ीरा का यह धुंधले बादल और लाल आसमान का दृश्य सचिन, पाल, डुम्मस, ओलपाड,अमरोली से दिख रहा था, लोगों को ऐसा लगा कि हज़ीरा की किसी कंपनी में आग लगी है। हज़ीरा के आसपास के गाँव के लोगों का कहना था कि शाम छ बजे के करीब से ही चिमनी मे से निकल रहे धुएँ के कारण गर्मी बढ गई है।
सूत्रों का कहना है कि हज़ीरा में स्थित एक कंपनी के क्रेकर प्लान्ट को आज बंद किया गया।
इस कारण प्लान्ट के अतिरिक्त गैस को जलाने के कारण ऐसा वातावरण बना है। गाँव के लोगों ने गर्मी बढ़ने और बेचैनी की शिकायत जीपीसीबी और मनपा के फ़ायर विभाग को की ।इस बारे में देर रात कलक्टर को भी शिकायत की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आठ घंटे तक ऐसा दृश्य बना रह सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के कारण हज़ीरा से दूर के क्षेत्रों मे भी भय फैल गया और जहां जहां यह दृश्य दिख रहा था लोग घरों के बाहर निकल कर यह दृश्य देख रहे थे। देर रात तक लोगों का कौतूहल बना रहा।
ज्वैलरी शो आईआईजेएस के शो को कोरोना का ग्रहण
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की ओर से घरेलू ज्वैलर्स और हीरा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के आशय से आयोजित किए जाने वाला इन्डियन इन्टरनेशनल ज्वैलरी शॉ को स्थगित कर दिया गया है। यह शो अगस्त महीने में होने वाला था जो कि अब जनवरी-21 में करने पर विचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत सहित दुनियाभर मे कोरोना ने महामारा फैला रखी है। संक्रमण से फैलने वाली इस बिमारी से बचने के लिए बारबार सरकार की ओर से सोशल डिस्टैंस का पालन करने, मास्क पहनने तथा बार बार हाथ धोने की अपील की जा रही है। कोरोना की गंभीरता को समझते हुए जीजेईपीसी ने आईआईजेएस के शो को स्थगित करने का फैसला किया है।
जीजेइपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि हम आने वाले दिनों में सबकी सुरक्षा के साथ शो का आयोजन करेंगे। हम कोरोना के कारण किसी की सुरक्षा के समझौता नहीं करना चाहते।
जीजेइपीसी के वाइस चेयरमैन ने बताया कि 2021 में बड़े पैमाने पर शादी-ब्याह हैं। जो इस साल स्थगित हुए हैं वह भी होंगे। इसलिए ज्वैलरी की अच्छी डिमांड रहने की उम्मीद है।