सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में दूसरे दिन फिर लगी आग

Spread the love

सूरत के कपड़ा बाजार स्थित शिवशक्ति मार्केट में मंगलवार के दोपहर को आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से उसे पर काबू पाया था। इसके बाद बुधवार को फिर से सवेरे आग लगने की घटना सामने आ रही है।जानकारी मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है। आगपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर को रिंगरोड पर कपड़ा बाजार में शिव शक्ति मार्केट के बेसमेंट में लगी आग पहले मंजिल तक पहुंच गई थी। इस घटना में एक जान की मौत भी हो गई थी‌ बड़ी संख्या में लोगों में भगदड़ मच गई थी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया और बड़ी मेहनत से काबू भी पा लिया था। इस दौरान कई दुकानों में माल सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद बुधवार की सुबह फिर से 8:00 बजे के करीब फायर विभाग को इसी मार्केट में आग लगने का कॉल मिला था। कल आज शांत हो जाने के बाद बुधवार को दूसरे और तीसरी मंजिल तक आज पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में दमकल के अधिकारी और फायर की गाड़ियां वहां पर पहुंच चुकी है पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आज पर काबू पाने का प्रयास जारी किया गया है आजू-बाजू के क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।