सूरत
सूरत में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन चल रहा है कई क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है । शहर के कई क्षेत्रों में सीआईएसएफ के जवान भी ड्यूटी पर मौजूद हैं ।ऐसे में मंगलवार की शाम को लॉकडाउन के बंदोबस्त के दौरान एक युवक को पकड़ने वाले सीआईएसएफ के जवान को युवक ने काट लिया। बाद में काटने वाला युवक एचआईवी पीड़ित होने की जानकारी सामने आते ही सीआईएसएफ की टुकड़ी में चिंता का माहौल फैल गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के रांदेर क्षेत्र में पुलिस और सीआईएसएफ़ के जवान ड्यूटी पर थे इस दौरान एक युवक सडक से जा रहा था उसे जवानों ने पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा एक से दौड़ाकर पकड़ लिया ।इससे युवक ने सीआईएसएफ़ के जवान से बहस शुरू कर दी।
इस दौरान वहां पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया पूछताछ के दौरान उसने खुद को एचआईवी संक्रमित बताया। यह जानकारी मिलते ही पुलिस चिंतित हो गई और आनन-फानन में सीआइएसएफ़ के जवान को अस्पताल ले ज़ाया गया ।बताया जा रहा है कि इस मामले में एचआईवी प्रिवेन्टिव का 21 दिनों का कोर्स करने से संभावना कम हो जाती है|
पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक के सामने आते रहते हैं लेकिन पुलिस में रहे कर्मचारी को काट लिया हो ऐसा पहला मामला सामने आया है इस मामले के चलते दोनों ही चिंता फैल गई है।
शहर में पाँच थाना क्षेत्रों में इन दिनों कर्फ्यू लगा है। सलाबतपुरा, आठवालाइन, महिधरपुरा,लाल गेट और लिंबायत में कर्फ़्यू के दौरान लोगों को बाहर निकालने की छूट नहीं दी गई ।है इसके बावजूद कई लोग कर्फ्यू के नियम का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने निकल पड़ते हैं ।मंगलवार को नियम का उल्लंघन करने वाले बच्चे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की गई है ।इसी तरह से सोशल डिस्टेंस और माफ़ नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करते हुए मनपा ने अब तक 19, लाख रुपये वसूल किए हैं।