गुजरात ने ढूंढ लिया कोरोना से लड़ने का हथियार!!

Spread the love

सूरत
कोरोना ने दुनिया भर में महामारी फैला दी है भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। बड़े-बड़े देश कोरोना का ईलाज ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, वही गुजरात की गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने कोरोना का वंश सूत्र ढूंढ लिया है , और उसका जीनोम सिक्वन्स भी ढूंढ लिया है । इससे कोरोना के इलाज में मदद मिलेगी ।

सीएमओ ने ट्विटर पर दी जानकारी

यह जानकारी सीएमओ ने ट्विटर पर दी है ।गुजरात बायोटेक्नोलॉजी ने कोरोना के रंगसूत्र को ढूंढ कर कोरोना के लिए भविष्य में टीका बनने का रास्ता सरल कर दिया है ।अब कोरोना की दवा या उसके साइड इफेक्ट आदि सरलता से जान सकेंगे इस खोज के बाद कोरोना का वायरस कितनी जल्दी बढ़ते हैं ?या उन्हें किस तरह कम किया जा सकता है ।इन सब की जानकारी सरलता से मिल सकेगी फिलहाल इस पर और एनालिसिस करना बाकी है ।बताया जा रहा है कि प्रारंभिक चरण में है अभी जीन संरचना और अन्य सैंपल के अभ्यास किए जाएंगे।
शहर में आज और कोरोना के 22 पॉज़िटिव मामले
सूरत में आज गुरूवार को कोरोना के 22 और पॉज़िटिव के सामने आने के कारण प्रशासन परेशान हो गया है। कल बुधवार को कोरोना पॉज़िटिव के 16 के सामने आए थे ।इसके बाद गुरुवार दोपहर भर में बाइस और पॉज़िटिव मामले सामने आ गए ।

14 मामले मान दरवाज़ा टेनामेंट के
सूरत शहर में अब तकपर कोरोना पॉज़िटिव 83 पहुँच गया है ।यह मामला कम्यूनिटी सैंपल की जाँच के दौरान सामने आए हैं ।जिन क्षेत्रों में जाँच की गयी थी उसमें रांदेर, मान दरवाज़ा आदि क्षेत्रों का समावेश होता है । आज जो पॉज़िटिव 22 मामले सामने आए उसमें 14 मामले मान दरवाज़ा टेनामेंट के है।

लिंबायत में बढ रहे मामले
सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने भी पानी ने बुधवार को ही लिंबायत झोन को हॉट स्पॉट बनने की आशंका व्यक्त की थे जो कि गुरुवार को तक साबित हो गई। और जहाँ अब रांदेर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या घट रही है। वहीं रांदेर जॉन और लिंबायत मे कोरोना के मामले बढ़ रहे