एक या एक से अधिक मरीज मिलने पर उस कपड़ा मार्केट को.....

Spread the love

सूरत के कपड़ा बाजार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। प्रशासन अब कोई लापरवाही नहीं दिखाना चाहता। लॉडाउन के बाद जिस तरह कपड़ा बाजार में तेजी से कोरोना के मरीज दर्ज हुए हैं।

उसे देखते हुए सूरत महानगर पालिका प्रशासन ने फैसला लिया है कि सूरत की किसी भी टेक्सटाइल मार्केट में एक या एक से अधिक कोरोना के केस दर्ज हुए तो उसे क्लस्टर जाहिर करके सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद कपड़ा बाजार में व्यापारियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

इसके पहले रविवार को सांसद के साथ हुई बैठक में कपड़ा व्यापारियों ने सांसद को मार्केट खुले रखने का आग्रह किया था। मार्केट के व्यापारियों ने यह आश्वासन दिलाया था कि इस बार कोई चूक नहीं होगी। व्यापारियों ने कपड़ा बाजार में बाहर से आने वाले व्यक्ति मास्क पहनते हैं या नहीं इन सब पर नजर रखने के लिए अलग से सिक्योरिटी की भी बात कही। इसके अलावा व्यापारियों ने अन्य कई बातें संक्रमण से बचने के लिए रखी थी।

यह सारी बातें राज्य सरकार के समक्ष रखी गई। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फैसला किया कि रिंग रोड पर टैक्सटाइल मार्केट में यदि किसी भी मार्केट में एक से अधिक कोरोना के मरीज दर्ज हुए तो वह मार्केट बंद कर दी जाएगी।

फोस्टा ने व्यापारियों से यह अपील की
1.बिना मास्क मार्किट में प्रवेश न करे।
2.प्रवेश वक्त सेनेट्रेज़र से अपने आप को कीटाणु रहित कर के,अपना टेम्प्रेचर जरूर चेक करावे,कुछ भी शंका हो तुरंत हॉस्पिटल से संपर्क करे।

3पीने का पानी भी गुनगुना ही उपयोग में ले ।
4.बाहर का नास्ते और खाने से बचे
5.घर पे काड़ा का जरूर उपयोग करे।
6.नियमित कसरत व्यायाम जरूर करे।
7.अपने पानी पीने की बोतल साथ मे लेके आवे,किसी और कि बोतल को उपयोग करने से बचे।
8.बार बार इधर उधर भ्रमण न करे, सोशल डिसटेंसिंग का पालन कड़ाई से करे। आरोग्य सेतु ऐप का मोबाइल में उपयोग कर अपना स्वास्थ्य चेक करते रहे ।

(तस्वीर- कपड़ा मार्केट की फ़ाइल फ़ोटो)