लॉक डाउन के दौरान हो दांतो का दर्द तो सुम्मिरो देगा निशुल्क सेवा

Spread the love

लॉक डाउन के दौरान भले लोग घरों में है, व्यापार, व्यवसाय बंद है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे है। इस दौरान सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक के सुम्मिरो फाउंडेशन भी दांतों के मरीजों के लिए आगे आया है।
सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक के निष्णांत डॉक्टर्स की ओर से दांतो की बीमारी के मरीजों के लिए वीडियो कंसल्टिंग द्वारा निशुल्क सेवा शुरू की है। वीडियो कंसल्टिंग के साथ ही वह मरीज को जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दे रहे है। डॉ. ऊष्मा कक्कड़ ने बताया कि हर महीने बड़ी संख्या में दांतों की बीमारी से पीड़ित मरीज आते है। फिलहाल लॉक डाउन के कारण भले ही चिकित्सा सेवा शुरू हो, लेकिन दांतों के दवाखाने अधिकतर बंद है। ऐसे में मरीजों को मुश्किल ना हो और समय पर उन्हें उपचार मिले इसलिए सुम्मिरो डेंटल क्लीनिक की ओर से निशुल्क सेवा शुरू की गई है। लॉक डाउन के दौरान दांतो की बीमारी से पीड़ित कोई भी मरीज इस नंबर 9377777909 पर संपर्क कर निशुल्क सेवा का लाभ ले सकते है।