सूरत में जिन्हें नौकरी चाहिए या जिन्हें श्रमिक चाहिए, यह पढें!

Spread the love

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन पीरियड में अनेक कर्मचारी श्रमिक अपने अपने गांव जाने के कारण टेक्सटाइल इंडस्ट्री के सभी सेक्टरों में जैसे यार्न, टेक्स्राइजिंग, वीविंग, ट्रेडिंग, मिलो में अनेक तरह के श्रमिकों की जरूरत है।व्यापार प्रगति संघ की ओर से दोनों पक्षों को मिलाने का काम किया जा रहा है।

व्यापार प्रगति संघ के संयोजक संजय जगनानी ने बताया कि लोकडाउन के बाद गुजरात प्रदेश के अनेक जरूरतमंद लोगो-कर्मचारियों को भी कार्य – रोजगार की जरूरत है।

जगनानी ने कहा कि रोजगार की जरूरत मंद सभी शहरी लोगो से व ग्रामीण विस्तार के लोगों से निवेदन है कि जिन बंधुओं को जॉब चाहिए वे निचे दिए लिंक भर कर हमें भेजेंगे तो जिस एंपलॉयर को कर्मचारी की जरूरत होगी वह सरलता से इस जानकारी के आधार पर कर्मचारी से संपर्क कर सकेगा।

जिन व्यापारियों-मिलवालो-कॉन्ट्रेक्टरों को स्टाफ की जरूरत है वे सभी भी नीचे दिया लिंक भर कर भेज सकते हैं जिससे दोनों का संपर्क करवाया जा सके।

जिन व्यापारियों,प्रोफेशनल,कॉन्टेक्टरों,विवरो व मील मालिकों को स्टाफ/श्रमिक चाहिए व जिन शहरी-ग्रमीण लोगों को नौकरी चाहिए। सभी लोग निम्नलिखित लिंक पर अपनी अपनी डिटेल सबमिट कर सकते है।

https://forms.gle/my2QPTgPiQSf2L2x6
https://forms.gle/my2QPTgPiQSf2L2x6

Employer & Employee निम्न नम्बर पर 93754 34086 सिर्फ व्हाट्सप्प भी कर सकते है। फोन नही करना है।


जिनको श्रमिकों की जरूरत (Employer) है उनको स्टाफ ( Employee) को स्वयं ही फ़ाइल में देखकर फोन कर सकेंगे।