इन शर्तों के साथ यह लोग खोल सकते हैं दुकान

Spread the love

सूरत
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लगे लोग डाउन को एक महीना बीत चुका है , व्यापार धंधे बंद होने के कारण कई राज्यों में से लोग केन्द्र सरकार से व्यापार धंधा शुरू किया जाने की माँग कर रहे थे ।ऐसे में केंद्र सरकार ने शुक्रवार की देर रात एक परिपत्र घोषित किया उसमें कई दुकानों को शनिवार से कुछ शर्तों के साथ खोलने की छूट दी है ।
मिली जानकारी के गृहमंत्रालय की ओर से जो परिपत्र जारी किया गया है उसके अनुसार महानगरपालिका और नगरपालिका के सीमा के बाहर हो ऐसी दुकानें खुल सकती हैं ।शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल और शॉपिंग सेंटर खोलने की छूट नहीं दी गई हालांकि, नगरपालिका की सीमा में निवासी क्षेत्रों के आसपास के छोटी-छोटी दुकानें खोल सकते हैं ।गृह मंत्रालय ने इस आदेश के साथ कुछ भी पालन करने का है जैसे कि इन दुकानों में सिर्फ 50% स्टाफ़ ही काम कर सकेंगे साथ ही इन दुकानों के संचालकों के पास राज्य या केंद्र शासित सरकारों के पास रजिस्ट्रेशन होना चाहिए किराना की दुकान खोली जा सकती हैं
हॉटस्पॉट और क्षेत्रों में नहीं खुल सकती हैं।
साग भाजी तथा सब्जी की फ्रीज वस्तुओं तथा कुछ विन जरूरी चीजों को भी खोलने की मंजूरी दी गई है ।हालांकि सोशल डिस्टेंस का पालन आवश्यक है मास्क पहनना भी अनिवार्य है ।मार्केट क्षेत्र की दुकानें सिर्फ शहर की सीमा से बाहर ही खुल सकेंगे शहर के अंदर दुकान और शॉपिंग कंपलेक्स नहीं खुल सकेंगे हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्रों के दुकान खोलने पर प्रतिबंध है।

इस बीच शनिवार को राज्य सरकार नें स्टेशनरी, प्रोविजन स्टोर, चश्मा की दुकान, करियाणा, मोबाईल रिचार्ज की दुकान खोलने की छूट दी है। पान गुटका, हेयर सलून टी-स्टॉल, हॉटल आदि की दुकान बंद रहेगें। सोशल डिस्टैंस का पालन ज़रूरी है।

शहर में कोरोना पॉज़िटिव एक और वृद्ध की मौत मौत का आंकड़ा 15 पर
शहर में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 14 पर थी, शनिवार को अमरोली के वृध्द की मौत हो जाने के कारण अब मृतांक 15 पर पहुँच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोली के स्वीट हाउस में रहने वाले 58 वर्षीय दीपक रणछोड भट्ट को बिमारी के कारण गत 20 अप्रेल के रोज अस्पताल में दाख़िल कराया गया था। कोरोना के लक्षण के कारण उनका रिपोर्ट करवाया गया जाँच में उनकी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी। उपचार के दौरान 25 अप्रैल को प्रातः साढ़े 3 बजे दीपक भटट् की मौत हो गई। केरोना के कारण अब तक शहर में 15 जनों की जान जा चुकी है।
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि शहर के लिंबायत, सेन्ट्रल ज़ोन और वराछा के स्लम क्षेत्रों में जनसंख्या अधिक होने के कारण वहाँ सोशल डिस्स्टैंस का पालन करवाना मुश्किल है। लेकिन कोरोना पॉज़िटिव के मामले वहीं पर तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।इसलिए कुछ भी करके वहाँ पर सोशल डिस्टैंस का पालन करवाना ही पड़ेगा ।यादें लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करेंगे तो गंभीर परिणाम आ सकता है।