सूरत: कोरोना की जाँच करानी है तो यहाँ जाइए! मनपा ने की है व्यवस्था

Spread the love

शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देख सूरत महानगर पालिका ने कोरोना की जांच के लिए 8 हेल्थ सेंटर और 24 धन्वंतरि रथ में कोरोना के रैपिड टेस्ट के लिए व्यवस्था तैयार की है। यदि किसी को कोरोना की जांच करानी है तो उसे अब मनपा की मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल तक दौड़ना नहीं पड़ेगा।


मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लोगों को कोरोना की जांच किस तरह कराई जाए इस बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होने के कारण वह परेशान हो रहे हैं और सीधे ही सिविल अस्पताल या स्मीमेर हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं।ऐसे में वहां पर लंबी लाइन लगाने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता और कोरोना संक्रमण का भय और बढ़ जाता है।

इन सब चीजों को ध्यान में देते हुए सूरत महानगर पालिका की ओर से शहर में मनपा के 8 हेल्थ सेन्टर और 24 धन्वंतरि रथ में कोरोना के टेस्ट के लिए व्यवस्था की गई है। जिन लोगों को कोरोना की जांच करानी हो वह यहां पर जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं। मनपा कमिश्नर बंछानिधी पाणी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के डी के एम हॉस्पिटल,पाल,कतारगाम,नाना वराछा, अमरोली,डिंडोली हेल्थ सेंटर और 24 धन्वन्तरि रथ में कोरोना की जांच के लिए व्यवस्था की गई है। लोगों को दूर तक जाने की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शहर में कुरौना तेजी से फैल रहा है यदि किसी को कोरोना के सामान्य लक्षण हो तो ऐसे लोगों को हम आइसोलेशन में उपचार किया जाता है लेकिन, उन्हें मनपा की तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है। यदि ऐसे लोग घर से बाहर निकल रहे हो तो संक्रमण का भय और बढ़ जाता है। उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है उन्होंने जो लोग मनपा की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हो उनके खिलाफ जानकारी देने के लिए भी लोगों से अपील की है।


उल्लेखनीय है कि सूरत में बीते दिनों दिल्ली एम्स के आए थे उन्होंने तुरत की परीक्षा डॉक्टर से बातचीत की थी सूरत के डॉक्टर ने उनसे सूरत में लॉकडाउन के लिए कहां था। उसके अनुरूप नीति आयोग और एम्स की टीम ने सरकार से सूरत में लॉकडाउन की बात कही है।

सूरत के लोगों से मनपा कमिश्नर ने शनिवार को की यह विशेष अपील!

Posted by Business Patra on Saturday, 18 July 2020