सूरत
रविवार की दोपहर भेस्तान क्षेत्र में बवाल होने की जानकारी सामने आ रही है।भेस्तान में साग भाजी की कीमत ज्यादा लिए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।घटना स्थल पर पुलिस में पहुँच कर परिस्थिति पर क़ाबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार भेस्तान में शाकभाजी की कीमत ज्यादा वसूले जाने के आरोप के साथ लोगों ने जमकर बवाल मचाया । लारियाँ तोड़ डाली। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर बवाल करने वाले लोगों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की है
देखते देखते परिस्थिति गंभीर हो गई । जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान पहुंचे और परिस्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया ।लगभग 2 घंटे तक चले इस मामले के दौरान पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। हालाँकि अभी तक पूरी जानकारी सामने नही आई है।
उल्लेखनीय है कि लोग को समाप्त होने में 2 दिन बचे हैं, लेकिन लोगों का नियंत्रण खोता जा रहा है ।अभी तो लॉकडाउन और बढ़ने की चर्चा चल रही है ।यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो प्रशासन को इन क्षेत्रों में काबू पाने के लिए और प्रयास करने पड़ेंगे ।कोरोना की बात करें तो सूरत शहर और जिले में अभी तक करुणा के कुल 28 मरीज है इनमें से 4 की मौत हो चुकी है और 5 ठीक हो चुके हैं।
मास्क अनिवार्य हुआ
अहमदाबाद में अब से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। अहमदाबाद में कोरोना के कारण बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए हैं प्रशासन ने अब से वहाँ पर बाहर निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है नही तो पाँच हज़ार दंड या तीन हज़ार रूपए का प्रावधान है।
पंजाब में लॉकडाउन के दौरान रोकने पर पुलिस अधिकारी की कलाई काटी
जहां एक और केंद्र सरकार से कई राज्यों ने लोकडाउन बढ़ाने की मांग की है वहीं पंजाब में आज सुबह लोक डाउन के दौरान निकले कुछ लोगों ने लॉकडाउन को दौरान निकलने पर पास मांगने पर पुलिस पर हमला बोल दिया ।इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट कर अलग हो गई और अन्य दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।
सभी को अस्पताल ले जाया गया है |