पत्नी को भगा ले जाने वाले प्रेमी के भाई की हत्या कर लाश आरी से काट दी

Spread the love


शहर के नवागाम डिंडोली क्षेत्र में रहने वाले युवक की हाल में ही हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक युवक की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। इसके बाद फिर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें डिंडोली से पत्नी को भगाकर ले गए प्रेमी के भाई की क्रुरतापुर्वक हत्या कर पिछले तीन सालों से फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।


तीन साल पहले 26 अगस्त 2018 को डिंडोली कराडवा के रास्ते पर गन्ने के खेत से अज्ञात युवक का सीर कुत्तों खा रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां गई। जांच में जहा से सिर मिला था वही थोडी दुर से लाश मिली थी। मृतक की पहचान सुजय नरेश पासवान निवासी मालीकपुर नरेपुर औरंगाबाद बिहार के तौर पर हुई। हत्यारो ने सुजय की छाती में चाकु से वार करके उसके शरीर और गले को आरी से काटकर अलग कर दिया था। पुलिस को पता चला कि सुजय पासवान का भाई सोनु पासवान का सविता नामक महिला से अनैतिक संबंध था। सोनु पासवान सविता और उसके संतानों को भगा ले गया था।

सविता के पत‌ि नन्नु रामजी पासवान को इस की जानकारी मिली थी। नन्नु ने सुजय को साथ में रखकर पत्नी और संतानों को ढुंढने का प्रयास किया मगर किसी का कोई पता नही चला। नन्नु ने अपने भाई शिवपूजन के साथ मिलकर पत्नी सविता और संतानों को भगा ले जानेवाले नन्नु के छोटे भाई सुजय की हत्या करके अपना बदला लिया। सुजय की हत्या करके उसके शरीर के टुकडे करके गन्ने के खेत में फेंककर नन्नु और शिवपुजन दोनों फरार हो गए थे। डिंडोली पुलिस दोनों को ढुंढने के लिए कई बार बिहार जा आई मगर कोई अता पता नही मिला।


इस दौरान डिंडोली पुलिस की सर्वेलन्स टीम को पता चला क‌ि आरोपी नन्नु रामजी पासवान और शिवपुजन रामजी पासवान दिल्ली में मजदुरी कर रहे है। डिंडोली पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार करके सूरत ले आई और दोनो की प्राथमिक पुछताछ में हत्या मान ली।