सूरत: म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विजयी

Spread the love

सूरत में महानगरपालिका के वार्ड नंबर 18 का चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी केउम्मीदवार जीतू काछड को विजयी घोषित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में नगर पालिका के चुनाव के साथ मंगलवार को सूरत महानगरपालिका के वार्ड नंबर 18 में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इसमे भाजपा के उम्मीदवार जीतू काछड को 17 359 मत मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी संजय रामानंदी को 10273 मत मिले।वह दूसरा स्थान पर रहे जबकि आम आदमी पार्टी के सूरज अहीर को मात्र 1917 मत मिले।

बताया जा रहा है कि चुनाव की गिनती सवेरे 9:00 बजे से शुरू हुई जिसमें कि भाजपा के प्रत्याशी पहले से ही आगे निकलते दिखाई पड़े थे। चुनाव के परिणाम घोषित होते ही भाजपा खेमे में फिर से एक बार खुशी का माहौल है।