सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है। घटना ऐसी है कि शुक्रवार की सवेरे जहांगीरपुरा क्षेत्र में रहने वाला एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कर लेने की जानकारी सामने आई। पोस्टमार्टम के लिए जब लाश सिविल अस्पताल ले जाया गया।
तब अधेड़ के शरीर पर सिर और छाती में चोट लगी होने के निशान आए। इसे देखकर जब डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो इसकी हत्या की होने की जानकारी सामने आई। यह जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पत्नी को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।
पत्नी ने बताया कि 47 वर्षीय कनुभाई गोपाल भाई वसावा की पत्नी कांता बहन का हिम्मत नाम की किसी युवक के साथ प्रेम संबंध होने का आशंका पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद बोला चाली बढ़ गई। कांता बेन ने जोर से धक्का मारा जिससे कनुभाई का सिर दरवाजे से टकराया और उनके सिर पर गंभीर चोट लगी इसके बाद जो हुआ वह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
कांता बेन कनु के ऊपर बैठ गई और छाती पर वार करने लगी। छाती दबाने के बाद गले में साड़ी बांध कर फांसी लगाकर उनकी जान निकलने तक खींचते रही जब वह मर गए तो इस घटना को आत्महत्या बनाने के लिए उसने लाश को कुर्सी और साड़ी ला कर इस तरह से बना दिया कि ऐसा लगे कि वह आत्महत्या है।घटना के बारे में पुलिस ने अधिक जांच शुरू कर दी है।