आणंद: तीन साल की बच्ची के हत्यारे को फाँसी की सजा

Spread the love

देशभर में महिलाओं और छोटी बच्चियों पर बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के चलते लोगों में नाराज़गी का माहौल है। कुछ दिनों पहले ही यूपी में 19 साल की युवती की के बलात्कार के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बलात्कार के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है।

गुजरात के आणंद में कोर्ट ने एक मामले में साढ़े तीन साल की बच्ची पर बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। यह मामला तीन साल पहले का है।


मिली जानकारी के अनुसार बलात्कार के आरोपी ने बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। यह फैसला आने के बाद सरकारी वकील नीता पटेल ने बताया कि खंभात ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भीनाव गांव में या घटना बनी थी। घटना के बाद आरोपी राजेश वाघरी को गिरफ्तार किया गया था।

अपराध में उसके खिलाफ स्पेशल पोस्को कोर्ट ने सजा सुनाई और हाईकोर्ट में भेज दिया गया है। राजेश फाखरी ने साढे तीन साल की एक बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करके हत्या कर दी थी।