शुक्रवार की देर रात शहर के वेसू क्षेत्र में शराब के नशे में हिट एंड रन के मामले में अतुल बेकरी के संचालक अतुल वेकरिया की समस्या बढते जा रही है। पुलिस ने सहअपराध मानव वध की धारा भी लगेगी। इस घटना में यूनिवर्सटी में नौकरी करने वाली एक महिला की मौत हो गई थी। इस बारे में उमरा पुलिस ने आईपीसी 279,337,338 और 304 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार की रात 9:00 बजे के करीब अतुल बेकरी के मालिक अतुल वेकरिया शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चला रहे थे। जिसमें की उन्होंने तीन बाइक को ठोकर मार दी। इसके बाद हिट एंड रन की इस घटना के कारण बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए और उन्हें पकड़ लिया था। लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
दुर्घटना में 28 साल की उर्वशी मनु भाई चौधरी की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी अतुल वेकरिया की मेडिकल जांच भी करवाई। पुलिस जांच कर रही है कि अतुल वेकरिया ने शराब पी थी या नहीं? कहां पर शराब पी थी? शनिवार की दोपहर को अतुल वेकरिया को जमानत पर छोड़ दिया गया था। इस मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर एच आर मूलियाना ट्राफिक एसीपी मेवाड़ा तथा उमरा पुलिस ने घटनास्थल पर विजिट की थी।
पुलिस के जांच में यह पता चल रहा है कि अतुल वेकरिया ने गाड़ी रोकने का प्रयास भी नहीं किया। उनकी इस लापरवाही के कारण एक युवती की की जान चली गई। अब पुलिस इस मामले में अतुल वेकरिया के खिलाफ अपराध मानव वध की धारा भी लगाएगी।आपको बता दें कि इस दुर्घटना में उर्वशी चौधरी की जान चली गई। वह यूनिवर्सिटी में कॉन्ट्रैक्ट पर जूनियर क्लर्क के तौर पर नौकरी करती थी। उसके छोटे भाई नीरज भी यूनिवर्सिटी में क्लर्क हैं। पिता यूनिवर्सिटी में चपरासी हैं वह अपने बड़े भाई के साथ वेसु में फ्रेन्की खाने गई थी।