तीन दिन में 150 से अधिक मृतदेहों की कोरोना गाइडलाइन से अंतिमविधी

Spread the love

सूरत में कोरोना की परिस्थिति गंभीर बनते जा रही है। सूरत में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या शहर और जिले में मिलाकर 300 के पार पहुंच गई है। बीते तीन दिनों में कोविड गाइड लाइन के अनुसार 150 से अधिक मृतदेहों की अंतिमविधी की गई। जबकि एक सप्ताह में 375 से अधिक मृतदेहों का अंतिम संस्कार किया गया है।

ऐसी भी चर्चा है कि जिन लोगों को कोरोना के पहले से कोई बिमारी हो उस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण होस्पिटल में दाखिल किया जाए, लेकिन उपचार के दौरान पहली बिमारी बढ़ जाने से मौत हो जाए तो उन्हें शंकास्पद कोरोना माना जा रहा है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार के रोज सूरत में 65 मृतदेहों की अंतिमविधी कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार की गई। गुरूवार को भी 55 मृतदेह की कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार अंतिमविधी की गई। डॉक्टर्स का मानना है कि जिन लोगों को हाइपर टेंशन या अन्य बिमारी है ऐसे लोगों की बड़ीं संख्या में मौत हुई है।

जैसे कि किसी को डाइबिटीस हो और बाद में कोरोना हो जाने के बाद दाखिल किया गया हो लेकिन डाइबिटीज बढ़ जाने से मौत हो गई हो तो उन्हें भी कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार शंकास्पद कोरोना मानकर अंतिमविधी की जा रही है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक महीने पहले कोरोना की गाइडलाइन से 25-30 मरीजो की अंतिमविधी की जाती थी। इसके बाद अब औसतन 45 हो गइ है। बीते दो दिनों से पचास के पास पहुंच गई है। बुधवार को सबसे ज्यादा 65 मृतदेहों की अंतिमविधि कोरोना की गाइडलाइन से किया गया। हालाकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बता रहा।-

तस्वीर- प्रतिकात्मक