मध्यप्रदेश में टॉयलेट में क्वारन्टाइन किया गया परिवार!!!

Spread the love

सूरत
मध्यप्रदेश के एक आदिवासी परिवार को टॉयलेट में क्वारंटाइन किए होने का फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फ़ोटो में एक युवक टॉयलेट में भोजन करते दिख रहा है और उसके समीप उसकी पत्नी खड़ी है।
चर्चा है कि मध्य प्रदेश के गुना जिला के देवीपुरा गांव में सहारिया आदिवासी परिवार को कथित तौर पर एक विद्यालय के टॉयलेट में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिला से वापस आए इस परिवार को 14 दिनों के लिए टॉयलेट में ही क्वॉरेंटाइन रखने को कह दिया गया है। सोशल मीडिया पर टॉयलेट में क्वॉरेंटाइन किए गए परिवार की फोटो खूब चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है और कड़ी आलोचना की है।
आपको बता दें कि सिंधिया बीते मार्च महीने में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार गिर गई और भाजपा के शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए। सिंधिया 2019 में लोकसभा के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पी यादव से हार चुके हैं। इसके पहले वह गुना लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे।

आरोप लगाया जा रहा है कि भैयालाल सहारिया, पत्नी भूरी बाई और दो बच्चे शुक्रवार को अपने गांव देवीपुरा वापस आए थे। ग्रामीणों ने उन्हें गांव में प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि पहले उनका टेस्ट हो जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को रात को प्राइमरी स्कूल में रुकने के लिए कहा रविवार सुबह जब स्वास्थ्य और जिला प्रशासन की टीम स्कूल पहुंची तो भैयालाल सहरिया को टॉयलेट के अंदर भोजन करता देख आश्चर्यचकित रह गई।

एक अधिकारी ने फोटो लेकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया तब तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद प्रशासन की ओर से खुलासा किया गया है कि भैयालाल स्कूल में दारू पीने के बाद नशे में आ गया था। परिवार को रहने के लिए योग्य व्यवस्था है वह टॉयलेट में नहीं क्वॉरेंटाइन किए गए थे।
हालाकि अभी तक इस घटना को लेकर सत्य सामने नही आ सका है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो ने लोगों में तरह तरह की चर्चा फैला दी है।