सिर्फ़ शुक्रवार को एक दिन में बढ गए को कोरोना के 151 मरीज़ , मृतांक 20

corona
Spread the love

केंद्र सरकार कोरोना को रोकने के लिए का एडी ज़ोर लगा रही है,जितना संभव हो सके उतना प्रयास कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में किया जा रहा है ।इसके बावजूद शुक्रवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। एक ही दिन में कोरोना के 151 मरीच दर्ज किए गए है। इसके साथ ही कोरोना के पीड़ितों की संख्या 900 पर पहुँच गई है। अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या २० पर पहुँच गई है |कोरोना के मरीज़ों के मामले में महाराष्ट्र और केरल आगे है। कोरोना के कारण लोग एक दूसरे के संपर्क में नही आए इसलिए लॉक डाउन होने के कारण ओ व्यापार धंधेआदि बंद कर दिए गए हैं| सारे सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया जा रहा है। इससे कोरोना के संक्रमण फैलने में थोड़ी कमी तो आयी है ।लेकिन अभी तक कोरोना पर पूरा नियंत्रण नहीं पाया जा चुका है ।कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकारों ने भी अपनी ओर से सारे इंतज़ाम कर दिए हैं ।राज्य के हॉस्पिटल में भी सारी व्यवस्थाएं बना दी गई है। कोरोना के कारण भारत ही नहींपूरा विश्व परेशान है। कोरोना के संक्रमितों की संख्या में अमरीका सबसे आगे पहुँच गया है। वहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या 1, लाख पहुँच गई है। भारत में परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया है यादें सरकार के क़दम से भी कोरोना पर नियंत्रण नहीं लग पाता तो अब सरकार और कड़े क़दम उठा सकती है।