पबजी गेम का नशा ऐसा चढा कि परिवार के ही चार लोगों को मार डाला

Spread the love

सोशल मीडिया का नशा युवक और युवतियों पर सिर चढकर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर जो दिखाया जा रहा है, लोग उसका बिना कुछ सोचे समझे ही अनुकरण कर रहे हैं। चाहे वह कितना ही नुकसान दायक क्यों ना हो। हाल में ही सूरत पुलिस ने मोटर साइकिल चलाने का स्टंट करने वाली बारडोली की युवती और चलती बाइक पर अपनी प्रेमिका के साथ स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया था। आज की घटना पाकिस्तान से जुडी है।

इसमें एक शख्स ने अपने ही परिवार के लोगों को मार डाला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाहोर के नावा कोट के पास यह घटना हुई थी। यहाँ रहने वाले राणा बिलाल नाम के एक युवक ने पबजी के एक सीन को रीक्रिएट करने के लिए अपने सर पर हेलमेट और जेकेट पहन लिए। इसके बाद हाथ में पिस्टल लेकर वह घर में घुसा और गेम की तरह ही गोलियां चलना शुरू कर दिया। जिसके चलते युवक के भाई-भाभी, बहन और एक मित्र की मोत हुई थी, जबकि एक पड़ोसी घायल हुआ था।


स्थानिक मीडिया द्वारा पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जहां आरोपी लगातार गोली चलाते दिखाई दे रहा है। आसपास रहने वाले लोगों ने गोलियों की आवाज सुनकर वहाँ पहुँच कर राणा को पकड़ को सौंप दिया। पड़ोसी ने कहा की राणा ने फायरिंग की थी, जिसके चलते उसकी बंदूक की सभी गोलियां भी खतम हो गई थी।

लाहोर के डीएसपी उम्र बालूच ने कहा की युवक पूरे दिन गेम में ही व्यस्त रहता था, जिसके चलते कई बार उसके भाई और भाभी ने उसे डांटा था। इससे वह नाराज था।