जीभ का स्वाद कोरोना के भय से बड़ा!!! दो पकड़ाए

Spread the love

सूरत
चाहे जान चली जाए लेकिन जीभ का स्वाद बरकरार रहना चाहिए। कुछ ऐसा ही मामला सूरत के रांदेर क्षेत्र से सामने आ रहा है। गुरूवार की सुबह रांदेर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि आलुपुरी की सारी पर बड़ी संख्या में लोगों भीड़ जमाए हुए हैं और बिना किसी सोशल मीडिया डिस्टैंस या मास्क के जमकर नास्ते का स्वाद ले रहे हैं।

बिना मास्क पहने आलुपुरी गटक रहे लोग
सूरत में रांदेर क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ ज़्यादा होने के कारण रेड जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद यहाँ के लोगों को कोरोना का भय नहीं हो ऐसा लगता है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नास्ते की सारी पर खड़े लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टैंस नहीं है और बिना मास्क के लोगों की भारी भीड़ है। लोग लौट रहे हैं और नाश्ता कर रहे हैं। यह वीडियो सूरत के रांदेर में स्थित गोराट क्षेत्र का होने की चर्चा है।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
देशभर में से इस वीडियो को लेकर पूछताछ होने लगी सोशल मीडिया पर बहस होने लगी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दो लोग अब्दुल समद गुलाम नबी शेख़ तथा मुस्ताक रहेमान शेख़ को गिरफ्तार कर लिया। इनके ख़िलाफ़ एपेडेमिक डीसिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाने की संभावना है।

प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल
महत्वपूर्ण बात यह है कि सूरत के रंदर क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। भले ही लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई हो, लेकिन नाश्ता कैसा चल रहा है यह एक बड़ा सवाल है।।

गोडादरा में युवक की हत्या,तीन घायल
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा में आवास में सोनू सिरसाठ और सागर सिरसाठ अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी क्षेत्र में इनके पास में सतीश नाम का युवक रहता है । बुधवार की रात सोनू सिरसाठ के परिचित का लड़का नजदीक की दुकान में सामान खरीदने गया था । उस दौरान आरोपी सतीश के भाई ने किसी बात पर उससे झगड़ा किया और मारामारी की। इस बात पर सोनू सिरसाठ बीच में पड़ा और सतीश के भाई को समझाने गया था ।उस दौरान सतीश के भाई ने सोनू के साथ भी झगड़ा कर लिया और बोला चार्ली उग्र हो गई ।देखते देखते झगड़े ने गंभीर रूप धारण कर लिया और सतीश अपने भाई का पक्ष लेने लगा ।उसने २-४ आदमियों को बुला लिया और चाकू तथा फटके आदि से हमला कर दिया ।

मिलिंद नाम के युवक की मौत
इस हमले में सोनू सिरसाठ सागर सिरसाठ और लता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गए ।इस हमले में नाम मिलिंद नाम का युवक भी गंभीर घायल हुआ था , जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।उल्लेखनीय है कि गोडादरा क्षेत्र में लॉकडाउन की परिस्थिति है लेकिन वहां के कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है ।वह अभी भी पहले की तरह ही घूम रहे हैं ।