चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से चिल्लाने लगी महिला! फिर ..

Spread the love


डेस्क
लॉकडाउन के दौरान लाखो श्रमिक जिस हाल में है उसी हाल में सूरत से अपने गाँव के लिए दौड़ लगा रहे है। ऐसे मे उनके साथ कई अलग अलग घटनाए हो रही है। कुछ दिनों पहले यूपी में मार्ग दुर्घटना में कई श्रमिकों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी। मंगलवार को सूरत-दरभंगा श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मंगलवार को बीच सफर में ही एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया।


मिली जानकारी के अनुसार सूरत मे रहने वाला मो. असलम लॉकडाउन के कारण सोमवार को सूरत से चली श्रमिकर स्पेशल ट्रेन में अपनी पत्नी मेनाज खातून को लेकर आ रहे थे।


सीतामढ़ी जिले के मिथौरा गांव निवासी मो. असलम सूरत में अपने परिवार के साथ रहते थे। गुजरात के सूरत में वह एक कंपनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद है। वहां रहने और खाने की दिक्कतें आ रही थी।

अब तक सामाजिक संस्थाओ के सहारे उन्होंने जीवन निर्वाह किया लेकिन अब मदद नहीं मिल पाने से वह लाचार है्ं। इसलिए उन्हें। सूरत छोड़ना पड़ा। उनकी पत्नी गर्भवती थी और डिलीवरी का अंतिम समय चल रहा था।इसलिए वह आना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें लाचारीवश आना पा। इनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे।


रास्ते में वह अपने गाँव पहुँचने वाले थे तब दानापुर पहुंचने से चार घंटे पहले से ही मेनाज दर्द से तड़प रही थी। इसी बीच बोगी में सवार एक-दो महिला यात्रियों के सहयोग से नार्मल डिलेवरी करवाई गई। दरभंगा जंक्शन पहुंचते ही मौके पर तैनात मेडिकल टीम के मौजूदगी में मां और बच्चे की थर्मल स्क्रीनिग कर एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे है