भिखारियों को बाँटे 30 हज़ार रूपए पुलिस को संक्रमण का भय!

Spread the love


सूरत
लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर बड़े बड़े पूँजीपतियों के पास पूँजी कम हो गई और वह पैसे बचाने के चक्कर में पड़े हैं वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में घटी इस घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक घटना मध्य प्रदेश के सतना में दो अजनबी जगतदेव झील के पास शिव मंदिर के आसपास आ कर वहाँ बैठे भिखारियों को 30,000 रुपए देकर चले गए। इस घटना से भिखारी ख़ुश है लेकिन प्रसाशन चिंतित है।

बताया जा रहा है कि दोनों ने भिखारियों को 100, 200, 500 के नोट दिए।इस घटना के चलते भीखारी शोर मचाने लगे। जब पास के पेट्रोल पंप के मालिक को इस बारे में पता चला, तो वह तुरंत वहां गया और नोटों को साफ करने की कोशिश की।

पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आ गई और दोनों कौन थे पूछताछ मे जुट गई।

पर दोनों व्यक्ति कौन थे पता नही लगा। लेकिन पास के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वो दोनों क़ैद हो गए। कैमरा में दो लोगों को अपनी जेब से पैसे निकालते हुए, उसे गिनते हुए और फिर उसे भिखारियों को बांटते दिख रहे है। पुलिस इस बात पर भी संदेह जता रही है कि कोरोना वायरस के बीच इस तरह से पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

देशभर में जिस तरह से कोरोना का भय फैला है उस कारण पुलिस विभाग पहले से ही चिंतित है। अब सवाल सतना में 30 हजार रुपये के वितरण को लेकर पैदा हो गया है कि संक्रमण फैलाने की कोई चाल तो नही।भिखारियों ने कहा कि दो लोग यहां आए और सभी को पैसे दिए।