शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखकर मनपा प्रशासन बहुत चिंतित है। मनपा कमिश्नर बंछानिधी पाणी ने शनिवार को सवेरे ही एक मैसेज वायरल किया। उसमें उन्होंनेकहा कि कई लोग कारोबार के लिए दिल्ली और मुंबई की यात्रा कर रहे है। दिल्ली और मुंबई आने जाने वाले लोगों से संक्रमण लग सकता है।
ऐसा बताते हुए दिल्ली और मुंबई की यात्रा करने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन का पालन करने को कहा। मनपा कमिश्नर ने यह भी कहा कि जो लोग बुजुर्ग हैं और पहले से किसी बिमारी से पीड़ित है। वह लोग भी जरूरी बाहर निकल ना टाले। इसके पमनपा कमिश्नर ने अपील की कि लोग इंडोर वाली जगह में ज्यादा ना रहे।
इंडोर वाली जगह से मतलब है कि जहां पर खिड़की या दरवाजे खुले ना हो ऐसी जगह पर ज्यादा नहीं रुके। कमिश्नर का कहना था कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी ना जाए। किसी एक जगह पर ज्यादा ना रुके। इसके अलावा जिन लोगों को सर्दी खांसी बुखार आदि जैसे लक्षण हो वह कोरोना के भी हो सकते हैं।
फिलहाल के वातावरण डेंगू, मलेरिया आदि भी बड़ी तेजी से बढ़े हैं यह उसके लक्षण भी हो सकते हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की अपील कमिश्नर ने की है। बताया जा रहा है कि सूरत में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन चिंतित है। राज्य की आरोग्य सचिव जयंती रवी भी इन दिनों सूरत में ही है। सूरत में प्रतिदिन 200 से ढाई सौ के बीच कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं।
शहर में इन दिनों सिविल हॉस्पिटल के तहत निजी अस्पतालों को भी कोरोना के उपचार की छूट दे दी गई है। इसके अलावा मनपा प्रशासन ने कई स्थानों पर को हॉस्पिटल शुरू करने के लिए भी तैयारी की है। इस बीच कल महानगर पालिका ने कई कड़ी शर्तों के साथ सोमवार से ही कपड़ा बाजार खुलने की भी छूट दे दी है हालांकि कई कपड़ा व्यापारी खुद ही डर के मारे अब तौर पर बंद करने की सोच रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि व्यापार नहीं है ऐसे में दुकान खोलकर कोई रिस्क नहीं लेना है।