सूरत में यह क्षेत्र बना संवेदनशील! सात दिन में 300 कोरोना पॉज़िटिव!

corona
Spread the love

सूरत में मंगलवार को कोरोना के 58 नए मरीज मिले। अब तक सूरत में कोरोना के कारण कुल 2747 लोगों को संक्रमण लग चुका है।इनमें से मंगलवार को दो जनों की मौत के साथ मृतांक के 111 पर पहुंचा है।


इस बारे में जानकारी देते हुए मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि कतारगाम में 21, वराछा में 8 लिंबायत में उधना में चार तथा अठवा जोन में 6 केस दर्ज हुए।


कुल पॉजिटिव मामलों में से अभी तक 761 लोग सिविल उपचार ले रहे हैं। इसके अलावा कई लोग निजी अस्पताल और घर पर भी उपचार ले रहे हैं। अभी तक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पर 129 बाय पेप पर 38 और वेंटिलेटर पर 15 लोग हैं। मंगलवार को कुल 51 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अभी तक कुल 1891 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


कमिश्नर ने बताया कि लोग जल्दी उपचार नहीं करवाते इसलिए समस्या बढ़ जाती है। यदि वह जल्दी बताएं तो समस्या नहीं बढ़ेगी।उन्होंने बताया कि जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित है ऐसे लोगों के लिए खास मॉनिटरिंग की जा रही है।

अभी तक वृद्ध और पहले से ही किसी बिमारी से पीड़ित हो ऐसे लोग 87338 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है और उन्हें दवा दी जा रही।

सूरत में अब तक लिंबायत क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या ज़्यादा थी लेकिन अब कतारगाम क्षेत्र में मरीज़ों की संख्या बढ रही है। हीरा बाज़ार में हीराश्रमिकों को कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद कई हीरा यूनिट बंद करा दिए गए और बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन करना पड़ा।

बीते कुछ दिनों से कतारगाम जोन में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कतारगाम में खासकर डायमंड कंपनियों में कोरोनावायरस के बढ़ने के कारण प्रशासन चिंतित है। कतारगाम और पुणा क्षेत्र में बीते 7 दिनों में 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते प्रशासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए कतारगाम में कई स्थानों पर लोग नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसकी जांच की थीबीते 7 दिनों में कतारगाम और पुणे क्षेत्र में से 300 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।