कोरोना से आज फिर हारी कई जिदंगियां,.. सूरत बेहाल

Spread the love

कोरोना के कारण पूरे शहर में भय का माहौल पैदा हो गया है। सभी व्यापार उद्योग अब स्वैच्छिक बंद हो रहे हैं। सूरत में गुरूवार को को कुल 262 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 217  हैं और जिले के 45 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 7930 और जिले में 1537 केस दर्ज हुए हैं।

कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 9467 पर पहुंच गई है। आज कुल 14 लोगों की मौत के साथ कुल 401 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें शहर के 350 और जिले के 51 मरीज हैं।

इसके अलावा शहर और जिले में 180  लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 5870  लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस भयावह परिस्थिति को देखते हुए शहर में लोग स्वैच्छिक बंद की ओर बढ़ रहे हैं।


शहर के कई क्षेत्रों में लोगो ने कोरोना के भय के कारण स्वैच्छिक बंद करना शुरू कर दिया है। शहर के वराछा, कतारगाम, पूणा, रांदेर आदि क्षेत्रों में लोगो ने दो दिन पहले ही दुकाने स्वैच्छिक बंद कर दी है।कई स्थानो पर व्यापारिक संस्थाओने एक सप्ताह को कहीं पर 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला संगठनो ने लिया है।

गुरूवार को रामनगर वेपारी संघ ने भी शाम के पांच बजे तक ही दुकाने खोलने का फैसला किया है। इसके पहले चौटापुल तथा अडाजण सहित कई क्षेत्रों में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद करने का फैसला किया है। 


सूरत के रांदेर जोन मेंभी  बड़ी संख्या मे कोरोना के केस होने के कारण लोगो ने स्वैच्छिक तौर पर एक सप्ताह के लिए दुकाने आदि बंद करने का फैसला किया है। पालिका ने लोगों से सात दिन तक स्वंयभू बंद करने की अपील की है। पांडेसरा की दुकानो में इस अपील का अच्छा प्रतिसाद देखा गया। सूरत कोर्पोरेशन की ओर से अनाज, दूध, आदि की दुकाने 12 बजेतक ही खोलने की अपील की गई है।


उल्लेखनीय है कि शहर के हीरा बाजार और कपड़ा बाजार में बीते चार दिन से कई व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद की घोषणा कर दी है।
कैट के प्रमुख प्रमोद भगत ने बताया कि कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए हमने रिटेल व्यापारियों से दो बजे तक दुकान खोलने की अपील की थी। जिसका कई लोगों ने पालन किया। इसके कारण  कई क्षेत्रों में सबेरे 10 बजे से शाम के चार पांच बजे तक दुकाने खुल रही है।