सूरत में बुधवार को कोरोना के 220 मरीज मिलने के बाद गुरूवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 239 पर पहुंच गई। शहर में कुल 191 और जिले में 38 नए मरीज दर्ज हुए हैं। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हो गई।
अब तक कुल 209 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 190 शहर के हैं और 19 जिले में हैं। हालाकि आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा है। आज कुल 159 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5719 पर पहुंची है। इनमें 3548 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यदि आज जोन के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या देखी जाए तो सेंट्रल जोन में 19, वराछा ए में 41, वराछा बी में 24, रांदेर में 19, कतारगाम में 47, लिंबायत में 13, उधना में 11 और अठवा में 17 नए मरीज दर्ज हुए।
इस बीच मनपा प्रशासन ने सभी जोन में लोगों से सोशल डिस्टैंस का पालन करने की अपील की है। सूरत पुलिस ने भी रात्रि कर्फ्यू का अमल कड़क ढंग से शुरू कर दिया है। बिन जरूरी बाहर निकलने वालों को पकड़कर पैनल्टी वसूली कर रहे हैं और एपेडेमिक डीसीज एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
कपड़ा बाजार पर मनपा की बारीक नजर, चूक हुई तो..
कपड़ा बाजार में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस तरह तेजी से बढ़ रही है। उसे देखते हुए मनपा ने कपड़ा बाजार पर बारिकी से नजर रखना शुरू कर दिया है। हीरा श्रमिकों की तरह टैक्सटाइल मार्केट के श्रमिकों में भी कोरोना के केस बढने के कारण मनपा की ओर से कपड़ा व्यापारियों की संस्था फोस्टा को मार्केट में व्यापारी सावधानी का पालन करें यह सूचना दे दी गई है। मनपा के अधिकारी भी कपड़ा बाजार में किन मार्केट में नियमों का पालन हो रहा है इस पर नजर बनाए हैं।
यदि आगामी एक दो दिनों में इसी तरह कपड़ा बाजार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी को मनपा प्रशासन कड़े कदम उठा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिक लगभग शहर के सभी क्षेत्रों में से आते हैं इसलिए उनकी जब गिनती की जाती हैं तो वह एक ही जोन में नही बल्कि सभी जोन में बंट जाते हैं, लेकिन जब पूछताछ की जाती है को पचा चलता है कि सभी कपड़ा मार्केट से ही जुडे हैं।
इसे देखते हुए मनपा ने कपड़ा मार्केट में सभी व्यापारी नियमों का पालन करे यह अपील की है। यदि इसके बावजूद कोरोना के केस बढ़ते हैं तो जिस मार्केट में अधिक केस मिलेंगे उस मार्केट को बंद कराने तक का फैसला भी प्रशासन ले सकता है। हीरा बाजार में भी इसी तरह मनपा ने कई शर्तों के साथ काम शुरू करने की छूट दी गई थी, लेकिन वहां पर कई कारणों से केस बढने के कारण केस बढे और मनपा के सात दिनों तक महिधरपुरा और वराछा हीरा बाजार बंद करवा दिया।
मनपा की ओर से अब कपड़ा व्यापारियों से नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। मनपा के अधिकारी भी कपड़ा बाजार की परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गत दिनांक 24 जून को मनपा के अधिकारियों, मेयर तथा फोस्टा के पदाधिकारियों की मीटिंग में यह सुझाव दिए गए थे।
(1) मार्केट सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा यदि किसी को अतिरिक्त दिन खोलना है तो मार्केट एसोसिसएशन से परमीशन लेनी होगी।
(2) मार्केट की सभी दुकाने खुलेगी, सोश्यल डीस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य रूप से करावे।
(3) प्रतिदिन मार्केट एवं दुकान सेनेटाइज करें।
(4) मार्केट में आगामी सूचना तक कैन्टिन नहीं खुलेगी। बाहरी खाद्य पदार्थो का निषेध करें।
(5) मार्केट में 10 से कम तथा 65 वर्ष से अधिक लोग नहीं आए।
(6) यदि कोई व्यापारी या उनके स्टाफ बिमार हो वह घर पर रहें। मार्केट में नहीं आए।
(7) मार्केट में बाथरूम की साफ सफाइ के लिए एक व्यक्ति को वहीं रखा जाए।
(8) दुकान में दो या दो से अधिक लोग हो तो मास्क अवश्य पहनें।