सूरत: कोरोना के कारण 24 घंटे में 11 की मौत, नए 264 केस

Spread the love

शनिवार को शहर और जिले में 265 कोरोना के मरीज दर्ज होने के बाद रविवार के दिन 264 कोरोना के कुल मरीज दर्ज हुए। इनमें शहर के 218और जिले के 46 है।

रविवार को कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कुल मृतको की संख्या 249 पर पहुंच गई है। आज कुल 142लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक शहर और जिला मे कुल 3805 डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसमें जिले के 410 लोग हैं।


यदि जोन वाइज देखा जाए तो कतारगाम जोन में 47 वराछा ए में 35 वराछा बी 36 में, सेन्ट्रल जोन में 22 रादेर जोन में 20 सेन्ट्रल जोन में 22 और उधना जोन में 10 मरीज दर्ज हुए। उल्लेखनीय है कि अब तक गुजरात में कोरोना के मामलों में अहमदाबाद शहर सबसे आगे था, लेकिन अब सूरत हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। अनलॉक-1 के बाद सूरत में जैसे ही व्यापार उद्योग शुरू हुए वैसे ही यहां पर कोरोना के मरीजो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

कोरोना को लेकर चिंतित राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना के उपचार के लिए होस्पिटलों हेतु 100 करोड रुपए की घोषणा की। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में फिर से कोरोना के मरीज मिलने के कारण मनपा ने वहां पर डिस इन्फेक्शन का काम किया है।

शनिवार को मनपा ने अठवा जोन, सेन्ट्रल जोन, रांदेर जोन, कतारगाम जोन, लिंबायत जोन, वराछा जोन-ए, वराछा जोन बी तथा उधना और सेन्ट्रल जोन में कई सोसायटियों को डिसइन्फेक्टेड किया।