पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला बैंक कर्मी को तमाचा मारा, वीडियो वायरल

Spread the love


महिला के सम्मान और सुरक्षा की बात करने वाली सूरत पुलिस के एक कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कि वह बैंक की महिला कर्मी को तमाचा मारते नज़र आ रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार सरथाणा पुलिस स्टेशन में कार्यरत घनश्याम दुला नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल का कोई परिचित सारोली की कनारा बैंक में पासबुक में एन्ट्री कराने गया था, जहां उसे बैंक में किसी वजह से इनकार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल खुद गया और बैंक के लोगों से इसी बात पर गर्मी दिखाने लगा। इस तमाम घटना को एक महिला बैंक कर्मी मोबाईल में रेकॉर्ड कर रही थी।


इस पर पुलिस कॉन्स्टेबल और भड़क गया। उसने महिला कर्मी को तमाचा मारा और ढकेल दिया। इस घटना के बाद तमाम बैंक कर्मचारियों में नाराज़गी है।

बैंक महिला कर्मी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर देर रात तक पुलिस ने इस पर एन.सी शिकायत ही दर्ज की है। हालाँकि यह वीडियो सोशल मीडिया मे खुब वायरल हो रहा है। इसमें शेम सूरत पुलिस टैग किया है।

सूरत में मंगलवार को कोरोना के 178 केस

सूरत शहर और जिले में मंगलावर की शाम सात बजे तक कोरोना के 178 नए मरीज दर्ज हुए। इसमें शहर क 152 और ज़िले के 26 मरीज है।अब तक शहर में कुल 3529 संक्रमित मामले आ चुके है, जबकि ज़िले में 267 मामले दर्ज हुए है।कुल मिलाकर शहर और ज़िले में 3896 संक्रमण के मामले दर्ज हुए है। शहर और ज़िले में कुल पाँच लोगों की मौत के साथ मौत का आँकड़ा 147 पर पहुँच गया है।

इनमें से 141 सूरत शहर और 6 ज़िले के है।बताया जा रहा है कि मंगलावर को शहर में 57 और जिले में 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 2507 लोगों ठीक हो चुके है। इसमें 220 ज़िले से है।कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन की ओर से एआरएक्स पद्धति के तहत काम किया जाएगा। इस पद्धति में डोर टू डोर सर्वे करके सर्दी खांसी और बुखार जैसे लक्षण वालों के घर के बाहर ए लिख दिया जाएगा।

जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हो और बुजुर्गों उनके घर के बाहर पी और दोनों में से एक भी ना हो तो उनके घर के आगे एक्स लिख दिया जाएगा। अभी तक इस पद्धति का अमल लिंबायत जॉन में किया गया। अब पूरे शहर में किया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य जो लोग पहले से ही बीमारी से पीड़ित हैं। बुजुर्ग हैं ऐसे लोगों की पहचान करना है। ताकि उनका इलाज जल्दी हो सके।