सूरत शहर के भटार क्षेत्र में भी विद्या भारती स्कूल में शनिवार की दोपहर को महिलाओं के टॉयलेट में से एक भ्रूण मिलने के कारण सनसनी फैल गई है। इस बारे में स्कूल की ओर से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके CCTV कैमरे की मदद से जाँच पड़ताल शुरू की है।
स्कूल में महिलाओं के टॉयलेट में भ्रूण मिलना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। बात ऐसी है कि भटार क्षेत्र में स्थित हिंदी और इंग्लिश मीडियम की स्कूल विद्या भारती में शनिवार को दोपहर को पढ़ाई चल रही थी उस दौरान कुछ बच्चों ने टॉयलेट में कुछ गिरे होने की जानकारी दी।
इस जानकारी के आधार पर जब जाँच की गई तो वहाँ अधूरे मात्रा भ्रूण मिला।इससे आश्चर्यचकित हो उठे स्कूल के स्टाफ़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस पुल में लगे CCTV कैमरे की मदद से ज्ञात शुरू की है पुलिस का कहना है कि यह भ्रूण बाहर से लाकर फेंका गया है ऐसी आशंका है।फ़िलहाल भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही जाँच पूरी कर ली जाएगी और इस तरह का कृत्य करने वाले को पकड़ लिया जाएगा।