कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सिविल होस्पिटल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कोरोना के मरीजों को कोई भी तकलीफ ना हो इसलिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सिविल हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों की संख्या के कारण ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यक को देखते हुए 13000 किलो लीटर की ऑक्सीजन टैंक इंस्टॉल की गई है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ने ही सूरत में बढ़ रहे कोरोना की संख्या पर वॉच रखी है। बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से सूरत सिविल हॉस्पिटल को 25 वेंटीलेटर दिए गए थे। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी वेंटिलेटर और बेड की मुहैया कराई थी।
हाल में ही सूरत सिविल हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज के सामने वृक्षों को काटकर ऑक्सीजन इंस्टॉलेशन किया गया। बड़ौदा की आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई गई है। यह नर्सिंग कॉलेज के पीछे की ओर लगाई गई है।
टैंक में ऑक्सीजन रिज़र्व लेवल पर पहुंचेगा। तब डिजिटल सिस्टम की ओर से कंपनी को मैसेज पहुंच जाएगा। इससे कंपनी फीलिंग करके पूरा भर देगी। सूरत में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं।
इसके चलते प्रशासन ने सरकारी हॉस्पिटल के साथ निजी हॉस्पिटलों को भी कोरोना की उपचार के लिए छूट दी है। कोरोना के बढ़ते संख्या के कारण निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज बहुत बढ़ गए हैं। मनपा प्रशासन बार-बार शहरी जनों को सतर्क रहने की सूचना दे रहा है।