सूरत में आज कोरोना के 195 मरीज! सरकार ने मास्क पहनने को लेकर दिया यह फ़रमान

Spread the love


सूरत में कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला तेजी से जारी है। शनिवार को सूरत शहर और जिले में कोरोना के 195 नए मरीज दर्ज हुए। इनमें सूरत शहर में 174 और जिले में 21 मरीज दर्ज हुए।

अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 4473 पर पहुंच चुकी है। सूरत में आज पांच लोगों की मौत के साथ मृतक का कुल आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है। जिसमें की सीटी में 155 और डिस्ट्रिक्ट में 11 मृतक हैं। शनिवार को 80 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

इसमें से 5 जिले में है। अब तक कुल 2820 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिसमें कि 246 सूरत जिले में से हैं। आपको बता दें कि शनिवार को गुजरात के गृह मंत्रालय की ओर से मास्क पहनने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

जिसमें कि बताया गया है कि यदि कोई फोर व्हीलर में यात्रा कर रहा हो और यदि वह अकेला हो तो उसे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है लेकिन, यदि मुसाफिर ही के दौरान उससे कोई अधिकारी कुछ पूछताछ करे तो उसे मास्क पहन लेना पड़ेगा यदि यदि फोर व्हीलर वाहन में एक के अलावा अधिक लोग मौजूद हैं तो सबको मास्क पहनना पड़ेगा।


उल्लेखनीय है कि आज भी कोरोना के कारण कतारगाम क्षेत्र में मरीजों की संख्या अधिक रही प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और मस्त नहीं पहनने के कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सूरत में कतारगाम क्षेत्र में कोरोना से मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। यदि परिस्थिति ऐसे ही रहे तो इस क्षेत्र में कोरोना के और मरीज तेजी से बढ़ने की आशंका विभाग व्यक्त कर रहा है।