ऐसे कैसे कोरोना से बचेंगे? शहर में शुक्रवार तक बंद रहेगा टीकाकरण

Spread the love

एक ओर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार सभी को वैक्सिन जल्दी लेने के लिए अपील कर रही है।दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन नहीं उपलब्ध होने पर बुधवार को शहर के सभी 230 टीकाकरण केन्द्र बंद थे।

Corona

आगामी दो दिनों तक बंद रहने की आशंका है।गुरूवार और शुक्रवार को भी सभी टीकाकरण केन्द्रो पर वैक्सीनेशन नही होगा। 1 मई को सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयुवाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करके कोरोना का टीका लगाना शुरू किया था । 21 जून 2021 से स्पोट ऑन रजिस्ट्रेशन द्वारा कोरोना का टीका लगाना शुरू हुआ जिससे सूरत के युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखा था ।

सूरत महानगरपालिका ने अब स्पोट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने पर 18 साल से अधिक उम्र वाले जो भी लोग वैक्सीन सेन्टर पर आयेगे उन्हे कोरोना का टीका लगाया जायेगा। पिछले तीन दिनों से राज्य सरकार द्वारा सूरत शहर के लिए वैक्सीन कम आवंटीत करने से वैक्सीनेशन कार्य बाधित हुआ है।

बुधवार को सूरत शहर के विभिन्न सरकारी और निजी टीकाकरण सेन्टरों में टीकाकरण बंद रहा। गुरूवार और शुक्रवार के लिए भी वैक्सीन आवंटीत नही होने से महानगरपालिका ने शहर के सभी वैक्सीन सेन्टर पर कोरोना टीकाकरण का काम स्थगित रखा है। वैक्सीन का स्टोक मिलने के बाद ही टीकाकरण अभियान शुरू हो पायेगा।