कोरोना के केस की संख्या सोमवार को भी ज्यादा रहा। रविवार को सूरत में 264 केस दर्ज होने के बाद सोमवार को सूरत में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए। इसमें से सूरत सिटी के 201 हैं और जिले में 59 नए केस दर्ज हुए।
अब तक सूरत सिटी में कुल 5894 केस दर्ज हो चुके हैं, जबकि जिले में 862 केस दर्ज हुए हैं। शहर और जिले दोनों में मिलाकर कुल 6756 केस दर्ज हुए हैं। कोरोना के कारण आज 6 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 250 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें की सूरत शहर में 226 और सूरत जिले में 29 केस मिले हैं।
आज कुल 126 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें 110 शहर के और 16 जिले में से हैं। अब तक कुल 4061 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिसमें कि 426 जिले के हैं। सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी कतारगाम जॉन और वराछा जोन के लोगों को विशेष सावधानी रखने के लिए कहा। सूरत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
जिसके कारण प्रशासन की नींद उड़ गई है। सोमवार को रिंग रोड स्थित टेक्सटाइल मार्केट की जेजे मार्केट, मिलेनियम मार्केट, सूरत टेक्सटाइल मार्केट सहित कुल 4 मार्केट को सील कर दिया गया था। क्योंकि कपड़ा बाजार में तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हालाँकि की कुछ देर के बाद प्रशासन ने सभी मार्केट कोखोल दिया। मनपा प्रशासन की कपड़ा बाजार पर बारीकी से नजर है।
आपको बता दें कि मनपा प्रशासन की ओर से शहर के कई क्षेत्रों को डिसइनफेक्ट करने की कार्यवाही भी की जा रही है। क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। उन क्षेत्रों में मनपा की ओर से डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही भी जारी है। सूरत महानगर पालिका की ओर से कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कल जारी की गई लाइन के अनुसार बिना मास्क के दुकान पर जाने वालों को सामान नहीं बेचने के लिए मनपा ने दुकानदारों को कहा है।
यदि कोई इस पकड़ा गया तो 5000 का जुर्माना वसूल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मनपा की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मनपा ने शहर में सभी क्षेत्र के लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोते रहने का आग्रह किया है।
इसके बावजूद कई क्षेत्रों में मनपा की बातों को नहीं मानने के कारण कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल शहर के वराछा और कतारगाम जोन पर मनपा का पूरा फोकस है। इन दोनों जोन में से कोरोना के मरीज कैसे कम किए जाएं प्रशासन इसकी चिंता में लगा हुआ है।