सूरत में शुक्रवार को कोरोना के मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंचने के बाद शनिवार को भी सूरत का हाल कोरोना से बेहाल रहा। शनिवार को कुल 270 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए।
इसमें सूरत सिटी के 180 हैं और जिले के 90 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 6906 और जिले में 1214 केस दर्ज हुए हैं। आज कुल 14 लोगों की मौत के साथ कुल 313 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा शहर में 142 और जिले में 33 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 4829 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सूरत में शनिवार को 14 मौतें हुई है, जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। इस बीच शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढते हुए देख प्रशासन ने भी सारी तैयारियां जुटाना शुरू कर दी है। सूरत मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने सबेरे ही लोगों को एक संदेश दिया।
इसमें उन्होंने बताया है कि जो लोग कारोबार के मतलब से दिल्ली और मुंबई जा रहे हैं उनसे कोरोना फैलेने का भय है ऐसे लोगों ने कमिश्नर ने 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने की अपील की। कमिश्नर ने जिन लोगों की उम्र पचास साल से अधिक है उन लोगों को बेवजह बाहर नहीं निकलने को कहा।
कमिश्नर ने शहरीजनों से यह भी अपील की है कि जहां पर एसी हो और इन्डोर हो मतलब कि खिडकी और दरवाजे बंद हो वहा ज्यादा देर तक नहीं रूके।
उल्लेखनीय है कि सूरत में जिस तरह से कोरोना का भय फैल रहा है उसके कारण लोग व्यापार उद्योग खुलने के बाद भी खुद ही नहीं खोलना चाह रहे।