सूरत में गुरूवार को कोरोना( surat corona) के मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंच गई। गुरूवार को कुल 308 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 212 हैं और जिले के 96 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल 6526 और जिले में 1057 केस दर्ज हुए हैं।
आज कुल 13 लोगों की मौत के साथ कुल 296 लोगों की जान जा चुकी है इसके अलावा शहर में 103 और जिल में 33 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 4488 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें जिले के 33 है।
सूरत में कोरोना के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए आरोग्य सचिव जयंति रवि सूरत में ही है उन्होंने कहा कि हम कोरोना संक्रमण बढने के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं। आगामी दो-तीन सप्ताह खुब सावधानी रखनी होगी।
सूरत में बुधवार को भी कोरोना के कारण 13 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के कारण बीते दो सप्ताह से मरीजों की संख्या खुब तेजी से बढ रही है। इस बीच वराछा जोन-बी में 11802 घरों के 51985 लोगों को क्ल्स्टर घोषित किया गया है। कोरोना के कारण मनपा प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन ने कई क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वाले और सोशियल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की। इस बीच सूरत टैक्सटाइल मार्केट में लगातार कोरोना के बढ़ते केसो के कारण कपड़ा बाजार में किस तरह कोरोना पर नियंत्रण पाया जाए।
इसके लिए आरोग्य अग्र सचिव, कलक्टर, मनपा कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर तथा व्यापारियों की मीटिंग हुई।
उल्लेखनीय है कि कपडा बाजार(surat textile market) और हीरा बाजार में लॉकडाउन के बाद तेजी से कोरोना के मरीज बढे हैं। इसके कारण हीरा उद्योग को कुछ दिनों पहले बंद भी करा दिया गया था। हीराबाजार शुक्रवार से फिर से खुल जाएंगे। हालाकि हीराबाजार के ऑफिस में दोपहर दो बजे से शाम के छह बजे तक ही काम की छूट दी गई है।