सूरत में कोरोना से पुलिस कर्मी की मौत, मृतांक 107

Spread the love

सूरत में कोरोना की परिस्थिति बेहद चिंताजनक स्तर पर बढ रही है। सूरत शहर और जिले में रविवार को कुल 78 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए थे। रविवार तक कुल पॉजिटिल केसो की संख्या 2841 पर पहुंच गइ है। रविवार को कुल चार लोगों की मौत हो गई। इनमें महिधरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत एएसआइ मगनभाई रणछोडभाई बारिया की मौत हो गई।

सूरत में किसी पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। इसके साथ ही सूरत शहर और जिले में कोरोना के कारण कुल 107लोगों की जान जा चुकी है। अब तक सूरत में कुल 1909 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


सूरत महानगर पालिका की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अनलॉक-1 के दौरान कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है। कोरोना के कारण सूरत में अब तक डॉक्टर, मनपा कर्मी, आयकर कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, सहित कई लोगों को चेप लग चुका है।

बताया जा रहा है कि स्मीमेर होस्पिटल के डॉक्टर. नर्स सहित नौ लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसी तरह शनिवार को हीरा श्रमिक, हीरा कारखाना के मैनेजर सहित कई लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। सूरत में बढ़ रहे कोरोना की संख्या ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है। फिलहाल कतारगाम क्षेत्रों में कोरोना के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वहां पर विशेष फोकस किया है।

उल्लेखनीय है कि मनपा कमिश्नर की ओर से बारबार लोगों से सोशियल डिस्टैंस का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है। मनपा की ओर से लोगों की रोग प्रतिकारक शकित बढे इसिलए औषध मंत्रालय की और बताई गई दवाएं भी दे रहे हैं