बीते दिनों कोरोना के कारण सर्जित मंदी का दौर शायद खत्म हो रहा है। आरटीओ को हाल में ही वीआईपी नंबर की नीलामी में लाखों की आय हुई। कोरोना संक्रमण के दौरान, सूरत आरटीओ ने गत दिनों में कार के लिए गोल्डन और सिल्वर सीरीज के पसंदीदा नंबर्स की नीलामी की थी लेकिन संख्या अनसोल्ड रही थी। लेकिन सूरत आरटीओ के आरएम सीरीज की नीलामी को दीवाली के बाद बम्पर प्रतिक्रिया मिली है।
अगस्त से शहर में कपड़ा और हीरा उद्योग सहित अन्य उद्योगों में उछाल आने के कारण नंबर की नीलामी के दौरान अच्छी आय हुई है।सूरत आरटीओ के प्रभारी डीके चावड़ा ने कहा कि पसंदगी वाले गोल्डन और सिल्वर के 234 नंबरों की बुधवार नीलामी की गई।
इससे 18.85 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित हुआ है। मार्च 2020 के बाद से किसी भी सीरीज में सबसे अधिक राजस्व गुरूवार की सीरीज में रहा। 0999 नंबर 1.72 लाख रुपये में बेचा गया है। जबकि 1111 नंबर 90 हजार में और 0099 नंबर 75000 रुपये में बिका।
उल्लेखनीय है कि ये सूरत आरटीओ की ओर से इसके पहले भी कई बार पसंदगी के नंबरों के लिए नीलामी की गई है।जिसमें कि राज्य सरकार को बढ़ी आय हो जाती है। कोरोना के कारण व्यापार उद्योग बंद हो जाने से लोग परेशान थे।जिसके चलते वह फ़िज़ूल ख़र्च नहीं कर रहे थे।
इसलिए पसंदगी के नंबरों की नीलामी के बावजूद इनमें से नंबर ख़रीदने के लिए कोई तैयार नहीं थे। जिसके चलते आरटीओ की यह आय रूक गई थी। हालाँकि बीते 1-2 महीने से व्यापार में तेज़ी आने के कारण लोगों ने ख़र्च करना भी शुरू किया है।जिसके चलते गुरुवार को हुई नीलामी में आरटीओ विभाग व राज्य सरकार को अच्छी आय प्राप्त हुई है।
नीलामी में कौन से नंबर बेचे गए
पसंद की बिक्री मूल्य की संख्या
0999 1.72 लाख
1111 90 हजार
0099 75 हजार
0018 40 हजार
5005 28 हजार
0001 25 हजार
0011 25 हजार
0555 25 हजार
0786 25 हजार
5555 25 हजार