एक ओर कोरोना के माहोल में भी जुआ के अड्डे चल रहे हैं। सूरत शहर के बेगमपुरा क्षेत्र में तुलसी फलिया में चलने वाले जुआ के अड्डे पर राज्य की स्टेट मोनिटरिंग सेल ने गुरूवार को छापा मारकर 100 से अधिक जुआरियों के साथ लाखो रुपए का सामान जब्त किया।
आश्चर्य की बात तो यह है कि यहां जुआ खेलने के लिए आने वालों को कोरोना का जैसे कोई भय ही नहीं था। यहां पर सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने यहां छापा मारा तब स्थानीय कुछ निवासियों ने पुलिस के साथ बबाल शुरू कर दिया। इस पर स्टेट मोनिटरिंग सेल के अधिकारियों ने सूरत पुलिस की मदद मांगी। कोरोना संक्रमण के दौरैान लोगों के पास रूपए नहीं हैं।
इसमें भी इतना बड़ा जुआ का अड्डा पकड़ाया हो ऐसा गुजरात का यह पहला केस माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह जुए का अड्डा महिधरपुरा पुलिस से ज्यादा दूर नहीं है।यह अड्डा तुलसी फलिया में किराए के मकान में चलाया जा रहा था। हालाकि अड्डा चलाने वाले दो लोग फरार हो गए है। यहां पर सिलाई काम के बहाने से जुए का अड्डा चलाया जा रहा था।
पुलिस की रेड शुरू होते ही भागदौड़ मच गई थी। बताया जा रहा है कि यह फूल्ली एरकंडिशन युक्त रूम था। यहां पर लोग हार-जीत पर दाव लगा रहे थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 100 के करीब लोग पकड़े गए है और लाखो रुपए का माल सामान जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि शहर में रोज कोरोना के मरीज बड़ी संख्या मे आ रहे है फिर भी यहां पर बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंस के बिना जुआ खेल रहे थे।