अरिहंत टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से धोखाधडी

Spread the love


रिंगरोड पर अरिहंत मार्केट के व्यापारी से मेट्रो टावर के दो व्यापारियों ने दो साल पहले 92610 रुपए का माल खरीदा था। बाद में पेमेन्ट दिए बिना फरार हो गए।


भटार रोड पर आशिर्वाद पैलेस में रहने वाले दिलीप कुमार जुगलकिशोर गाडोदिया की दुकान रिंगरोड पर अरिहंत टैक्सटाइल मार्केट मे दुकान नंबर 103-104 में राजश्री सिल्क मिल्स नाम की दुकान है। 2018 में मई महीने में दो व्यापारी धनंजय करशन राठोड(नेचरवेली होम्स, सारोली) तथा अंकित पवन कुमार काबरा(सुमन सागर, वेसु) उनकी दुकान पर आए।

उन्होनें एक दलाल का परिचय देते हए कहा कि हम रिसेल में कपडा खरीदकर उस पर डाइड, एम्ब्रायडरी वर्क कराकर कोलकाता, अहमदाबद और मुबंई में बेचते हैं। हमारा रिंगरोड पर किन्नरी सिनेमा के सामने मेट्रो टॉवर में यु 33-34 में तुलसीमंत्रा प्रा.लि. नाम से बड़ा काम है। हमारे साथ व्यापार करोगे को लाभ में रहोगे ऐसा लालच दिया।

इसके बाद दिलीप कुमार ने 90 दिन की उधारी की शर्त पर इनसे ब्याज शुरू किया था। दिलीप कुमार ने2 मई को 92610 रूपए की 600 प्लैन साडी उनके दुकान पर भेज दिया। 90 दिन बीत जाने पर जब पेमेन्ट मांगा तो दोनों ने 50 हजार रुपए का चेक भेज दिया। जो कि बैलेंस नहीं होने से बाउन्स हो गया। इसकी शिकायत जब दिलीप भाई ने की तो धनंजय भाई ने फिर से तीन महीने का समय मांगा। इसके बाद भी रुपए नहीं दिए और एक साल का समय मांगा।

यह समय बीत जाने पर दिलीप भाई ने जब पेमेन्ट मांगा तो दोनो ने पेमेन्ट देने से इनकार कर अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। जब दिलीपभाई उनकी दुकान पर गए तो दुकान बंद थी। दिलीप कुमार ने दोनो व्यापारियों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है