खुला रहेगा कपड़ा बाज़ार लेकिन इन शर्तो के साथ!

Spread the love


कपड़ा बाजार में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रविवार को सांसद सीआर पाटील की अध्यक्षता में फोस्टा के पदाधिकारियों और कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग हुई। जिसमें की कपड़ा मार्केट खुले रखने का फैसला किया। रविवार दोपहर 11:30 बजे आयोजित मीटिंग में कपड़ा व्यापारियों ने कपड़ा बाजार की परिस्थिति व्यक्त करते हुए कहा कि अभी बाजार पूर्ण तौर से नहीं खुला है।

इसके अलावा तमाम परिस्थितियां व्यक्त की। सभी अग्रणियों ने ज्यादातर व्यापारियों ने कपड़ा मार्केट को कड़क नियम के साथ खुले रखने पर जोर दिया। मीटिंग के अंत में यह तय किया गया कि कपड़ा मार्केट खुले रहेंगे।

लेकिन इसके लिए व्यापारियों को मनपा की ओर से सूचित सभी नियम कानून का पालन करना पड़ेगा। साथ ही मार्केट में व्यापारी और बाहर से आने वाले तमाम लोगों को केंद्र सरकार की आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भी डाउनलोड करनी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि अनलॉक-१ के बाद कपड़ा बाजार और हीरा उद्योग खुलने के बाद बहुत तेजी से कोरोना के केस दर्ज हो रहे हैं। सूरत में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना पॉजिटिव दर्ज हो रहे हैं। इसके चलते हीरा बाजार पहले ही बंद कराया जा चुका है।

कल राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सूरत दौरे पर थे। इसके बाद रविवार को सासंद सीआर पाटिल ने कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग बुलाई थी।व्यापारियों के साथ वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा कर सब को समझने के बाद अंत में मार्केट खुले रखने का फैसला किया गया।

साथ ही सभी मार्केट एसोसिएशन जरूरी नियम का पालन करने की हिदायत दी गई। यह भी कहा गया कि जो मार्केट पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है। फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल ने बताया कि सांसद के साथ मीटिंग में मार्केट खुले रखने का फैसला किया गया। हालाकि सभी मार्केट को की ओर से सूचित तमाम नियमों का पालन करना होगा। सोमवार को मनपा अधिकारियों के साथ फिर से इसी मुद्दे पर मीटिंग बुलाई गई है।