कोरोना का कहर सूरत में अब अनियंत्रित होते जा रहा है।सूरत के मिलेनियम मार्केट में रिच लुक नाम से कारोबार चलाने वाले कपड़ा व्यापारी की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई।
पाल के कुशल वाटिका में रहने वाले युवा कपड़ा व्यापारी को गत दिनों उपचार में उपचार के लिए दाखिल किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। कपड़ा व्यापारी की मौत के कारण अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक-१ के बाद से सूरत के कपड़ा बाजार में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों से मार्केट बंद रखने के बारे में विचार भी पूछा था कई शर्तों के साथ फिलहाल कपड़ा मार्केट खुलने की छूट दी गई है।
बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी सुरेश कुमार लुणिया मूलत: राजस्थान जोधपुर जिले के शेरगढ़ के निवासी थे वह सूरत में पाल क्षेत्र के कुशल वाटिका में अपने परिवार के साथ रहते थे।
25 जून को परिवार के साथ वह राजस्थान गए थे और 2 जुलाई को लौट आए। इसके बाद उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें मगदल्ला रोड के ग्रीन लीफ हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।
6 जुलाई को सवेरे उन्होंने परिवार जनों से बात भी की थी। शाम को सांस लेने में तकलीफ होने से वेंटिलेटर पर रखा गया। बताया जा रहा है कि डायबिटीज भी था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। यह जानकारी कपड़ा बाजार में फैलते ही लोगों में भय का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार में बढ़ते को देखते हुए फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन की ओर से बार-बार व्यापारियों को नियम कानून मानने के लिए अपील की जा रही है। सूरत में प्रतिदिन २०० के क़रीब कोरोना के मरीज आ रहे है। यदि परिस्थिति नहीं सुधरी या लोग गंभीर ढंग से नियम नहीं माने तो परिणाम और ख़तरनाक हो सकते हैं।